Begin typing your search...

दिल्ली चुनाव में आप को सपोर्ट और कांग्रेस पर चोट, क्या INDIA में गिनती के बचे हैं INC के दिन?

अब सवाल उठ रहा है कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों की रणनीति क्या हो सकती है, जब वे केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं. इस स्थिति ने गठबंधन की आगामी दिशा और चुनावी समीकरणों को लेकर कई अनिश्चितताएं उत्पन्न कर दी हैं. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में लगे हैं.

दिल्ली चुनाव में आप को सपोर्ट और कांग्रेस पर चोट, क्या INDIA में गिनती के बचे हैं INC के दिन?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 8 Jan 2025 9:15 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के भीतर तनाव बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उसे गठबंधन से बाहर करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का समर्थन करेगी.

इस चुनाव को लेकर कांग्रेस को किसी भी इंडिया गठबंधन के सहयोगी का समर्थन नहीं मिला है. अब आम आदमी पार्टी को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी का साथ मिला है. इसके अलावा, शिवसेना (यूबीटी) अगले कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल और आप के समर्थन में प्रचार करने की योजना बना रही है.

केजरीवाल को मिला ममता और अखिलेश का साथ

अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर पोस्ट करके इस समर्थन के लिए ममता बनर्जी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ''टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं. आपने हमेशा हमारे अच्छे-बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है. इससे पहले, अखिलेश यादव ने भी केजरीवाल को अपना समर्थन दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि यह समर्थन दिल्ली के लोगों के लिए अहम है.

इंडिया गठबंधन से बाहर होगी कांग्रेस?

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आप ने मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों अब भी विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं. हालांकि, यह साफ किया गया था कि यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर के लिए है न कि विधानसभा चुनावों के लिए. अब सवाल उठ रहा है कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों की रणनीति क्या हो सकती है, जब वे केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं. इस स्थिति ने गठबंधन की आगामी दिशा और चुनावी समीकरणों को लेकर कई अनिश्चितताएं उत्पन्न कर दी हैं. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में लगे हैं.

हरियाणा में अखिलेश ने दिया था कांग्रेस का साथ

पिछले साल के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने खुले तौर पर कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी, जबकि उस समय आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में थी. हालांकि कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी और काउंटिंग के शुरुआती चरणों में उसकी जीत की उम्मीद पूरी थी. अब माना जा रहा है कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल एक नई रणनीति पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत होगी इसे सहयोगी पार्टियां समर्थन देंगी.

आप चाहती है गठबंधन में नहीं रहे कांग्रेस

आप ने कहा कि वह कांग्रेस को गठबंधन से हटाने के लिए अन्य दलों से सलाह लेगी, क्योंकि उसने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनपर जनता को गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया था. इस बीच, बड़े नेता जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान से गायब हैं. वहीं, ममता बनर्जी चाहती है कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व मुझे मिल जाए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख