'आप' के बाल बराबर दिल्ली में भ्रष्टाचार... BJP ने केजरीवाल पर लगाए कई गंभीर आरोप | VIDEO
Delhi Assembly Election 2025: विरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 'आप' के बाल बराबर दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है, जिसे गिनना मुश्किल है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच घमासान जारी है. इस बार एक-दूसरे को जवाब देने का नया ट्रेंड शुरू हुआ है और वो है 'प्रेस वार'... पार्टियां लगातार इसके जरिए आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि 'आप' के बाल बराबर दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है, जिसे गिनना मुश्किल है.
विरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने जिस योजना पर 90 लाख रुपये खर्च होने थे, उस पर 27 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए. दिल्ली में पराली के धूएं को खत्म करने के लिए 77 लाख रुपये का खर्च रखा, लेकिन खर्च कहां किया, उसका कोई अता पता नहीं, लेकिन इसके खर्च को बताने के लिए 27.89 करोड़ खर्च किए.'
'स्मोक टावर बना भ्रष्टाचार का मकबरा'
उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली कमें लगा स्मोक टावर पर बड़ा भ्रष्टाचार किया. ये भ्रष्टाचार का मकबरा है, जिस पर 20 करोड़ रुपये खर्च किया गया, जो बंद पड़ा है. वहीं इसके प्रचार में 5 करोड़ 88 लाख रुपये खर्च किए गए. ये लोगों को बताने के लिए किया गया, लेकिन ये बंद पड़े है.'
चुनाव अधिकारी को धमकाने का लगाया आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने 'आप' नेताओं राघव चड्ढा और संजय सिंह पर चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सचदेवा ने आगे कहा, 'दिल्ली की सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'राघव चड्ढा और संजय सिंह ने चुनाव अधिकारी को धमकाया. दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया लेकिन अधिकारी को तब नहीं बुलाया जा सकता जब वह चुनाव संबंधी काम देख रहे हों. चुनाव अधिकारी को धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'