दिल्‍ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्‍ट, केजरीवाल को टक्‍कर देंगे प्रवेश वर्मा

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे. बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, करोल बाग से दुष्यंत गौतम और राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा को प्रत्याशी बनाया गया है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Jan 2025 1:23 PM IST

BJP Candidates First List:   बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे.  केजरीवाल और परवेश के बीच नई दिल्ली विधानसभा में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं, कालकाजी में अलका लांबा, आतिशी और रमेश बिधूड़ी, जबकि पटपड़गंज में अवध ओझा और रवींद्र सिंह नेगी के खिलाफ जोरदार मुकाबला होगा.

बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक,  करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को प्रत्याशी बनाया गया है. गहलोत पहले नजफगढ़ सीट से विधायक थे.

रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को टिकट

बीजेपी ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाऊन से अशोक गोयल, पटेल नगर से राज कुमार आनंद,जनकपुरी से आशीष सूद और जंगपुरा से सरदार तरविंद सिंह मारवाह को प्रत्याशी बनाया गया है.

कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को टिकट

बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अम्बेडकरनगर से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयस. सीमापुरी से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को प्रत्याशी बनाया गया है. बिधूड़ी पहले सांसद थे. उनका इस लोकसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था.  अब पार्टी ने उन्हें सीएम के खिलाफ खड़ा किया है.

Similar News