झूठे आंसू, अफजल गुरु कनेक्शन... रमेश बिधूड़ी का CM आतिशी पर बिगड़े बोल - हिरनी के जैसी घूम रहीं शहर

Delhi Assembly Election 2025: कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और आप उम्मीदवार सीएम आतिशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इससे पहले दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि आतिशी झूठे आंसू बहाती है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं.;

Delhi Assembly Election 2025(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 15 Jan 2025 3:59 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी पर पर बयान देकर विवादों में फंसे कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आतिशी झूठे आंसू बहाती हैं. वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अफजल गुरु के माता-पिता का आतिशी समर्थन करती है. उन्होंने दावा किया कि आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था. उन्होंने इस आरोपों को सामने आकर स्पष्ट करने को कहा.

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'यहां कोई लड़ाई नहीं है. यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है. लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है. उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे. हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं.'

'दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त...'

रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा, 'विधानसभा चुनावों के लिए मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के मुद्दे हैं. 'आप-दा' जिससे गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले 4 सालों से पीड़ित हैं, हम उन मुद्दों को उठाएंगे. हम चुनाव लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें और दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त कर सकें.'

'हिरनी की तरह आतिशी घूम रही दिल्ली'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रैली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में. गलियों की हालत देखिये. कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से. लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरनी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसे घूम रही है और अगर कोई महिला दिखती है, तो ऐसे मिलती है, जैसे कुंभ में बिछड़ी कोई बहन मिल गई हो.'

इससे पहले उन्होंने आतिशी के पिता पर निशाना साधते हुए एक और हमला किया था. इसे लेकर सीएम आतिशी ने भी उन पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के लिए आदमी कितना गिर जाता है कि एक बूढ़े व्यक्ति को गाली देने पर उतर आता है. उन्होंने मेरे बूढ़े पिता का गाली दी है. 

Similar News