'AAP-दा के गुंडे' से लेकर 'BJP का Bag Pack'... दिल्ली चुनाव में पोस्टर वार बना 'मजेदार'

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को बीजेपी और आप का पोस्टर वार और भी दिलचस्प बना रहा है. जहां बीजेपी केजरीवाल की पार्टी को 'AAP-दा के गुंडे' कह रही है, तो इसके जवाब में आप ने पोस्टर जारी किया, जिसमें बीजेपी नेताओं के विपक्ष में वापसी की बात कह डाली.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 25 Jan 2025 11:24 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार की एंट्री ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है. पार्टियां इसके जरिए फिल्मी पोस्टर बनाकर एक दूसरे पर निशाना साध रही है. चुनाव के बदलते पैटर्न का ये एक हिस्सा बन गया है. बीजेपी ने पोस्‍टर में केजरीवाल की पार्टी को AAP-दा बताया, तो आप ने अनोखे अंदाज में इसका जवाब दिया.

बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए आप नेताओं को घेरने का काम किया, जिसमें संजय सिंह के फोटो के आगे संसद में गुंडागर्दी का आरोप लगाया तो ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगे का आरोपी बताया. वहीं अमानतुल्लाह खान को दिल्ली दंगो का समर्थक बताया. पोस्टर शेयर करते हुए पार्टी ने कैप्शन में लिखा - 'गुंडों और अपराधियों से भरी महाठग के AAP-दा गैंग को दिल्ली की जनता 5 फरवरी को सबक़ सिखायेगी!'

'दिल्ली वाले BJP का करेंगे Bag Pack'

वहीं आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं रही. जीत की हवा के साथ पार्टी ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा - 'दिल्ली वाले BJP का करेंगे Bag Pack.' पोस्टर में जहां अमित शाह ऑटो चला रहे हैं, तो बैग पैक किए सीएम योगी, विरेंद्र सचदेवा, जेपी नड्डा, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी समेत कई बीजेपी नेता बैठे हैं. पोस्टर पर लिखा है - 'गाली गलौच पार्टी.'

बीजेपी का ऑक्टोपस वाला पोस्टर

इसके साथ ही बीजेपी ने अंक और पोस्टर शेयर किया, जिसमें केजरीवाल को ऑक्टोपस के रूप में दिया गया. पोस्टर में बीजेपी ने केजरीवाल को ये कहते हुए दिखाया - 'मेरा उद्देश्य भ्रष्टाचार को हराना है जी.' ऑक्टोपस बने केजरीवाल के टेंटेकल्स में लिखा है - 'हवाला, शराब घोटाला, शीशमहल घोटाला, सीसीटीवी घोटाला, राशन घोटाला...' वहीं निचे जनता कह रही है - 'दिल्ली को ऐसी घोटालेबाज AAP-दा से मुक्त कराना है.'

केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पहली बार साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने पोस्टर वार को तेज करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. ये पहली बार है, जब अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सीधे निशाना साधते देखा गया. 

Similar News