'एक अकेला बेईमानों पर भारी', आप चीफ केजरीवाल ने पहली बार राहुल गांधी को 'ललकारा', लिस्ट में और कौन?
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली सभी की है, लेकिन अक्सर पूर्वांचलियों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है, भले ही वे शहर के निर्माण और संचालन के लिए सेवाएं दे रहे हों. वहीं आप और अरविंद केजरीवाल ने पहली बार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुला मार्चो खोल दिया है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने एकतरफा मोर्चा खोल दिया है और ये पहली बार है, जब उन्होंने राहुल गांधी पर डायरेक्ट निशाना साधा है. जबकि पहले वह और उनकी पार्टी राहुल गांधी को लेकर कुछ बोलने से बच रही थी.
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर निचे विपक्षी पार्टी के नेताओं की तस्वीर है, जिनमें पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, सीएम योगी, दिल्ली के बीजेपी चीफ विरेंद्र सचदेवा, प्रवेश वर्मा, अजय माकन, संदीप दीक्षित और रमेश बिधूड़ी शामिल हैं.
केजरीवाल की ईमानदारी, सारे बेईमानों पर पड़ेगा भारी'
पोस्टर में इन नेताओं के ऊपर केजरीवाल की तस्वीर चुनौती देते हुए देखा जा सकता है और तस्वीर पर लिखा है -'केजरीवाल की ईमानदारी, सारे बेईमानों पर पड़ेगा भारी.' वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है - 'एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी.'
पोस्टर ने विधानसभा चुनाव की तस्वीर की साफ
आप का ये पोस्टर ऐसे समय में आया है, जब कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे थे कि कांग्रेस कहीं न कहीं आप का समर्थन कर बीजेपी के वोट को काटने का काम कर रही है. राहुल गांधी पर ये सीधा निशाना अब शायद कांग्रेस की जवाबी कार्रवाई के साथ पार्टी में सियासी चहलकदमी को तेज कर सकती है.
'केजरीवाल की 'चमकती' पेरिस की दिल्ली'
राहुल गांधी ने भी इससे पहले कूड़े से भरी एक नदी के किनारे घूमते हुए अपना एक वीडियो एक्स पर शेयर किया था और लिखा, 'यह है केजरीवाल की 'चमकती' दिल्ली - पेरिस की दिल्ली!' उन्होंने कहा था कि दिल्ली को देखिए। चमचमाती दिल्ली. पेरिस जैसी दिल्ली. हर जगह स्थिति एक जैसी है.'
बता दें कि 2019 में केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस और लंदन जितना स्वच्छ बनाने का वादा किया था और कहा था कि दिल्ली में सड़कें, अस्पताल और स्वच्छ यमुना सहित बेहतर बुनियादी ढांचा होगा. दिल्ली पर 15 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस भी राष्ट्रीय राजधानी में वापसी की कोशिश कर रही है.