केजरीवाल को दिल्ली में ऑपरेशन लोटस का डर! सभी 70 उम्मीदवारों के साथ की बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. ऑपरेशन लोटस होने की संभावना के बीच AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल सभी 70 उम्मीदवारों के साथ बैठक की. यह बैठक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 Feb 2025 2:29 PM IST

AAP Candidates Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. ऑपरेशन लोटस होने की संभावना के बीच AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों के साथ बैठक की. यह बैठक केजरीवाल के घर पर हुई.

AAP के सभी 70 उम्मीदवार केजरीवाल के घर पर बैठक के लिए पहुंचे. सीएम आतिशी भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचीं. आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

अवध ओझा भी बैठक में शामिल होने के लिए केजरीवाल के घर पहुंचे. वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे हैं. 

आदिल अहमद खान ने क्या कहा?

मुस्तफाबाद से AAP उम्मीदवार आदिल अहमद खान ने कहा कि सब जानते हैं कि मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही हूं. हर ब्यूरो भाजपा का है. वे कहीं भी जा सकते हैं. भाजपा ने इन चुनावों में अपनी सभी एजेंसियों का इस्तेमाल किया है, जो शर्मनाक है.

बीजेपी ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि ये सभी आरोप केजरीवाल और आप-दा पार्टी के षड्यंत्रकारी शैतानी दिमाग की उपज हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे दिल्ली चुनाव में बुरी तरह हारने वाले हैं. इस झूठ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार बनने का दावा

बता दें कि एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की गई है. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीटें मिलने का दावा किया गया है. 

ये भी पढ़ें :Exit Polls: दिल्ली में बन रही बीजेपी सरकार, AAP को लग सकता है जोर का झटका; कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Similar News