'दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट...', अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले लोगों के नाम काटने की कोशिश कर रही है. जल्द ही इस पर बड़ा खुलासा करूंगा.;

Arvind Kejriwal(Image Source:  ANI )

Arvind Kejriwal Big Allegations On BJP:  आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर मतदाताओं का नाम कटवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह इस पर जल्द बड़ा खुलासा करेंगे. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने हजारों वोटर्स का नाम कटवाने क लिए अर्जी दी है.

अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा कि दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हजारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्जी डाली है. जल्द ही इस पर मैं बड़ा खुलासा करूंगा.

ये भी पढ़ें :मनीष की मौत पर केजरीवाल का खुलासा, BJP की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना

'बीजेपी वालों का षड्यंत्र दिल्ली में सफल नहीं होने देंगे'

केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी वाले हरियाणा और महाराष्ट्र का चुनाव भी इसी तरह जीते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों का षड्यंत्र दिल्ली में सफल नहीं होने देंगे. बता दें कि सीएम आतिशी ने भी आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की ओर से दबाव डालकर अफसरों से AAP को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम कटवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में 20 हजार मतदाताओं का नाम काटने का टारगेट दिया गया है. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि AAP फर्जी वोट बनवाने का प्रयास कर रही है.

'नेब सराय के एक ही घर में हुई तीन हत्याएं बेहद दर्दनाक'

इससे पहले AAP संयोजक ने नेब सराय के एक ही घर में हुई तीन हत्याओं को  बेहद दर्दनाक और डराने वाला बताया. उन्होंने कहा कि हर रोज़ दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है. अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

'दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?'

केजरीवाल ने कहा कि घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां जा रही हैं और जिनकी ज़िम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं. क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की कानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? क्या अब भी इनकी पार्टी यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?

Similar News