'अरविंद की नीयत साफ थी लेकिन ये स्वार्थी निकला', चुनाव के बीच केजरीवाल पर अन्ना हजारे का बड़ा हमला

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल को लेकर अन्ना हजारे ने कहा, 'शुरुआत में अरविंद केजरीवाल मेरे साथ आए थे. उस समय उनकी नीयत बिल्कुल साफ़ थी. लेकिन जब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई, तो मैंने उनसे किनारा कर लिया. मुझे पता चला कि वे स्वार्थी हैं.';

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 5 Feb 2025 11:36 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच वोटिंग की जा रही है. इस दौरान अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी के चीफ संयोजक अरविंद केजरीवाल (Anna Hazare attacks Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद की नियत साफ थी लेकिन बाद में वह स्वार्थी निकल गया.

अन्ना हजारे ने कहा, 'एक बात कहना ज़रूरी है. शुरुआत में अरविंद केजरीवाल मेरे साथ आए थे. उस समय उनकी नीयत बिल्कुल साफ़ थी और उनका सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण मज़बूत था, इसलिए मुझे लगा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए मैंने उनका साथ दिया.'

'मुझे पता चला कि वे स्वार्थी हैं'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई, तो मैंने उनसे किनारा कर लिया. मुझे पता चला कि वे स्वार्थी हैं. शुरू में मुझे वे और उनके विचार पसंद थे और उस समय उनके दिमाग में कोई पार्टी नहीं थी. अब वे शराब के बारे में बात कर रहे हैं - जिसका हमने उस समय विरोध किया था. अब वे शराब के बारे में बोल रहे हैं। तब से मैंने उनसे दूरी बना ली.'

शराब घोटाले पर अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने इससे पहले कहा था, 'उन उम्मीदवारों को वोट दें जिनकी छवि साफ हो और जिनके पीछे ईडी न हो. मैं दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल का नाम आने पर उनकी निंदा करता हूं. उन्होंने भ्रष्टाचार किया क्योंकि वे पैसे के नशे में डूबे हुए थे. ऐसे लोगों को दोबारा सत्ता में नहीं आना चाहिए.'

केजरीवाल ने 2012 में राजनीति में रखा था कदम 

अरविंद केजरीवाल ने 2012 में राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना की और उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला. हालांकि, केजरीवाल की यात्रा विवादों से घिरी रही है, जिसमें हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी शामिल हैं.

Similar News