Begin typing your search...

'सुरक्षित चाहिए हमारी दिल्ली', गजब का उत्साह लिए वोट डालने पहुंचे वोटर्स क्या कह रहे? | VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 699 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

सुरक्षित चाहिए हमारी दिल्ली, गजब का उत्साह लिए वोट डालने पहुंचे वोटर्स क्या कह रहे? | VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 5 Feb 2025 12:09 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जहां सुबह-सुबह भारी संख्या में वोटर पहुंचे और वोट डालना शुरू किया. इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह दिखा, जिन्होंने अपने-अपने मुद्दों की बात रखी. यहां जानिए किसने क्या-कुछ कहा?

हमें इस समय एक मजबूत सरकार की जरूरत -वोटर

वोट डालने आई एक महिला वोटर ने कहा, 'मैं सभी साथी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें क्योंकि हमें इस समय एक मजबूत सरकार की जरूरत है. जिसे आप सोचते हैं कि वह आपके लिए मजबूती से काम कर सकता है, उसे वोट दें.'

वोट डालना हमारा अधिकार -मुस्कान गर्ग

करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट देने वालों में से एक मुस्कान गर्ग ने कहा, 'वोट डालना हमारा अधिकार है. लोग सरकार के बारे में शिकायत करते रहते हैं, लेकिन जब तक हम बाहर जाकर अपना वोट नहीं डालेंगे, तब तक एक निष्पक्ष सरकार कैसे आएगी? हर वोट मायने रखता है. हम इस दिन को छुट्टी के तौर पर लेते हैं, लेकिन हमें पहले अपना वोट डालना चाहिए और फिर कहीं और जाना चाहिए.'

यमुना अभी भी साफ नहीं हुई -दौलत शर्मा

वोट डालने आए दौलत शर्मा ने कहा कि उन्होंने रोजगार और बदलाव के पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने कहा, 'मुद्दे वही रहेंगे- दिल्ली में विकास होना चाहिए और युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. हमने देखा है कि युवा रोजगार पाने के लिए कैसे संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली में कई लोगों ने वादा किया था कि यमुना को साफ किया जाएगा और स्कूलों में सुधार किया जाएगा, कुछ काम हुआ भी, लेकिन यमुना अभी भी साफ नहीं हुई है.'

'दिल्ली की हालत खराब'

एक महिला वोटर ने कहा, 'मैंने देखा है कि मैं चाहती हूं कि दिल्ली में विकास हो, पहले से बेहतर विकास हो और आप देख सकते हैं कि दिल्ली की हालत कितनी खराब हो गई है. हम चाहते हैं कि दिल्ली में बेहतरीन विकास हो, दिल्ली सुरक्षित हो, ताकि महिलाएं, युवतियां और युवा सभी सुरक्षित महसूस कर सकें.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख