Begin typing your search...

AAP MLA दे रहे थे फ्लाइंग किस! वोटिंग के बीच दिनेश मोहनिया और अमानतुल्ला खान के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इस मामले में एफआईआर संख्या 95/25 धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

AAP MLA दे रहे थे फ्लाइंग किस! वोटिंग के बीच दिनेश मोहनिया और अमानतुल्ला खान के खिलाफ FIR दर्ज
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 5 Feb 2025 8:52 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ओखला से AAP उम्मीदवार अमानतुल्ला खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज की गई है. उन पर समय सीमा के समाप्त होने के बाद भी प्रचार करने का आरोप लगा है.

जामिया नगर थाने में एफआईआर संख्या 95/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएस की धारा 223/3/5 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

फ्लाइंग किस देने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संगम विहार थाने में एक महिला ने आप के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ फ्लाइंग किस देने का मामला दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया.

दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. अमानतुल्लाह खान ओखला निर्वाचन क्षेत्र से अपनी सीट बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने 7 जनवरी, जब आचार संहिता लागू हुई और 3 फरवरी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन के बीच एमसीसी उल्लंघन के 1,076 मामले दर्ज किए हैं. विभिन्न उल्लंघनों के लिए इस अवधि के दौरान लगभग 34,250 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है.

8 फरवरी को आएंगे परिणाम

दिल्ली में 70 सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है, जिसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. अधिकारियों ने चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और गश्त बढ़ा दी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख