महिलाओं को देखकर नहीं रोकी बस तो ड्राइवर की खैर नहीं, CM आतिशी ने दिया ये आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने डीटीसी और क्लस्टर बसों के सभी ड्राइवर्स और कंडक्टर के लिए आदेश जारी किया है. जारी हुए आदेश के अनुसार अगर कोई बस चालक महिलाओं को देखकर बस को बस स्टॉप पर नहीं रोकता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 31 Dec 2024 12:04 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए बसों में सफर करना मुफ्त किया है. लेकिन कई महिलाओं की शिकायत है कि बसों के ड्राइवर्स और कंडक्टर उनके लिए बसों को रोकते नहीं है. इस कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसी को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा एलान किया है. उनका कहना है कि अगर महिलाों को देखकर बसें न रोकने वाले डीटीसी और क्लस्टर बसों के ड्राइवरों पर कार्रवाी होगी. ऐसा करने पर ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए CM आतिशी ने कहा कि महिलाएं ऐसी बसों की तस्वीरों को खींचे और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करें. इसकी मदद से दोषी बस ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी.

CM आतिशी ने दिया आदेश

CM आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई महिलाओं की शिकायतें उनके पास आ रही हैं. इन शिकायतों में ये बताया गया कि डीटीसी और क्लस्टर बसें बस स्टॉप पर नहीं रुकती हैं, क्योंकि वहां सिर्फ महिलाएं खड़ी होती हैं. इसलिए मैं उन सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि दिल्ली सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिले.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया जाता है. ये आदेश उन सभी बस ड्राइवर्स और कंडक्टर के लिए हैं, जो महिलाओं को देखकर बस स्टॉप पर बसें नहीं रोकते. अगर उन्होंने फिर से ऐसा किया तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से भी ऐसे बस की फोटों खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की है.

गलत और भ्रामक

वहीं आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में परिवहन विभाग को लेकर एक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की CM आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. वे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आप को प्रचार से विमुख करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रमुख पहल योजनाओं में से है महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा. उन्होंने कहा कि 'मैं जब तक जीवित हूं तब तक महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद नहीं होने दूंगा. उन्होंने आरोप लगाया था कि परिवहन विभाग आतिशी की गिरफ्तारी की साजिश रच रहा है. इस पर विभाग की प्रतिक्रिया आई और सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

Similar News