'BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा सड़कों पर बांट रहे जूते', AAP ने VIDEO जारी कर EC से की कार्रवाई की मांग
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे. उसका फोटो और Video बनवा रहे. वीडियो शेयर कर पार्टी ने EC से इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.;
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर दो वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा सड़कों पर जूते और चप्पल बांटते दिखे, जिसे लेकर आप ने चुनाव आयोग से उन पर कार्रवाई की मांग की है.
Video को शेयर कर आप ने लिखा, 'क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही. एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे. उसका फोटो और Video बनवा रहे. वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है.'
'खुलेआम आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन'
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आगे लिखा, 'खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है.'
'आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां'
आम आदमी पार्टी ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है. वोटर्स को पैसे, जूते, कंबल और चादर बांटे जा रहें हैं.'
'Election Commission कहां है?'
कुछ दिन पहले ही PWD की गाड़ी का उपयोग सीएम आतिशी के करने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी. आप ने आगे कहा कि लेकिन क्या Election Commission और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं चाह रहे हो? BJP लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इस हत्या में चुनाव आयोग अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर केवल तमाशा देख रहा है.