Begin typing your search...

'मैथिली ब्राह्मण MLA ऋतुराज को दी खुलेआम गाली' AAP नेता संजय सिंह का BJP पर आरोप, PC से बड़ी बातें

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मैथिली ब्राह्मण MLA ऋतुराज झा और पूर्वांचलियों को BJP गाली दे रही है. उन्हें नेशनल चैनल पर BJP स्पोकपर्सन शहजाद पूनावाला को गाली दिया है.

मैथिली ब्राह्मण MLA ऋतुराज को दी खुलेआम गाली AAP नेता संजय सिंह का BJP पर आरोप, PC से बड़ी बातें
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Jan 2025 11:02 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां पूर्वांचलियों को साधने में लगी है. इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग पूर्वांचलियों को गालियां देने का काम कर रहे हैं. यही नहीं वो इनके वोट को कटवाने का काम भी कर रही है.

आप सांसद संजय सिंह के PC से 8 बड़ी बातें-

  1. संजय सिंह ने कहा कि बिहार-यूपी के लोग मेहनत करते हैं. उन्हें बीजेपी के नेता गाली दे रहे हैं.
  2. उन्होंने आगे कहा कि हमारे एक विधायक ऋतुराज झा को नेशनल चैनल पर बीजेपी स्पोकपर्शन शहजाद पूनावाला गाली दे रहे हैं.
  3. संजय सिंह ने आगे कहा कि जो गाली शहजाद पूनावाला ने दी है, उसका प्रयोग भी मैं नहीं कर सकता हूं. ऋतुराज यहीं बैठे हैं. क्या आप निर्वाचित और बिहार के विधायक का अपमान करेंगे?
  4. उन्होंने कहा कि मैं मनोज तिवारी और गिरिराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो अपने नेताओं पर क्या कार्रवाई करने वाले हैं.
  5. PC के दौरान MLA ऋतुराज ने कहा कि चूंकि मैं एक ब्राह्मण समाज से आता हूं, इसलिए नेशनल चैनल पर मुझे बीजेपी के स्पोकपर्सन ने गाली दी और मेरा अपमान किया.
  6. ऋतुराज ने आगे कहा कि बिहारी को रोहिंग्या कहना और उनका नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का बीजेपी की आदत बन चुकी है.
  7. उन्होंने कहा कि पूर्वांचलियों को गाली देना ही बीजेपी का एकमात्र काम रह गया है. वो दिल्ली से पूर्वांचलियों बाहर करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
  8. ऋतुराज ने कहा कि दिल्ली में 50 लाख से अधिक पूर्वांचली लोग रहते हैं. मैं बीजेपी के नेताओं को कहना चाहता हूं कि आपको आगे आकर बताना होगा कि आप बिहार-यूपी के लोगों को लेकर क्या चाहते हैं.
  9. आप नेताओं ने ये भी बताया कि 16 जनवरी को इसके विरोध में हम प्रदर्शन करने वाले हैं, क्योंकि बीजेपी लगातार बिहार-यूपी के लोगों का अपमान कर रही है.
  10. ऋतुराज ने ये भी कहा कि बीजेपी पूर्वांचलियों से इतनी नफरत करती है कि अपनी पहली लिस्ट में एक भी नाम पूर्वांचल के लोगों का नहीं था और जो बची बांकी लिस्ट आई है, उसमें आप देखेंगे कि एक भी मैथिल ब्राह्मण के लोगों का नाम नहीं है.
DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख