घर, ऑफिस और दुकान हर एक पते पर कई वोट... संजय सिंह ने BJP नेताओं के नाम लेकर लगाए आरोप

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर चुनावी घोटाले का आरोप लगा रही है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपने घर के पते पर BJP नेता कई वोट बनवा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस बीजेपी चुनाव आयोग के आंखों में धूल झोंक रही है.;

Delhi Assembly Election 2025
By :  सचिन सिंह
Updated On : 11 Jan 2025 12:59 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर चुनावी घोटाले का आरोप लगा रही है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपने घर के पते पर BJP नेता कई वोट बनवा रहे हैं. इसमें उन्होंने नई दिल्ली से केजरीवाल के प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से लेकर केंद्रीय मंत्री तक के नाम गिनाए. 

संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा 8 महीने से सांसद का बंग्ला कब्जा करके बैठे हैं. उनके बंगले के पते पर 33 वोट रजिस्टर करने का एप्लिकेशन है. दूसरा नाम भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने अपने बंगले पर 26 वोट बनवाने के एप्लिकेशन दिए हैं. इसके बाद हरदौई उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद जयप्रकाश जी के दिल्ली पते पर से 25 वोट बनवाने एप्लिकेशन दिए हैं.'

संजय सिंह ने कई नाम गिनाकर लगाए आरोप

आप सांसद ने आगे कहा, 'बीजेपी सांसद सीपी जोशी के बंगले से 28 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. इनके दिल्ली में स्टाफ पते से भी 44 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. इसी तरह बीपी हाउस के 2 बेडरूम के फ्लैट में से 24 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. एक सांसद महोदय मीना बाग में हैं, जिनके पास से 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है. अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम के पते से 24 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है.' 

'फ्लैट एक वोट अनेक'

संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी की ओर से गोल मार्केट पोस्ट ऑफिस के पास से 44 वोट, वीपी हाउस के 1 फ्लैट पर 24 वोट, महादेव रोड में सासंद के आवास पर 22 वोट, मीना बाग में 24 वोट और नवरंग हाउस के छोटे से पते पर 23 वोट बनाने की एप्लीकेशन दी गई है. इसी तरह कई शॉप से भी कई वोट की एप्लीकेशन देने का आरोप संजय सिंह ने लगाया है. उन्होंने कहा कि 85/112 स्टाफ़ क्वाटर, लेडी हार्डिंग गोल मार्केट पर लोकसभा चुनाव में मात्र 5 वोट थे और अब 44 वोटों के लिए आवेदन दिए हैं.

Similar News