Begin typing your search...

Delhi Polls: आज आएगी भाजपा की दूसरी लिस्ट! नूपुर शर्मा को टिकट मिलने की चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को एक महीने से भी कम समय बचा है, और इस समय तक भाजपा ने केवल 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि 41 उम्मीदवारों की लिस्ट अभी बाकी है. इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आयोजित की गई थी.

Delhi Polls: आज आएगी भाजपा की दूसरी लिस्ट! नूपुर शर्मा को टिकट मिलने की चर्चा
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Jan 2025 10:47 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को एक महीने से भी कम समय बचा है, और इस समय तक भाजपा ने केवल 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि 41 उम्मीदवारों की लिस्ट अभी बाकी है. इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आयोजित की गई थी.

बैठक के बाद यह संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा की ओर से विवादों में रही नुपूर शर्मा के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई. नुपूर शर्मा का नाम पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट से सामने आया था, लेकिन बैठक में उनके नाम पर कोई बात नहीं की गई. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 10-11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा बाकी रह गई है.

CEC बैठक में किन नामों पर हुई चर्चा

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि दिल्ली के लोगों का भरोसा पार्टी पर बढ़ा है, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए और मेहनत करनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की असलियत को लोगों के सामने लाना जरूरी है और अरविंद केजरीवाल के झूठ को उजागर करना होगा.

क्या रमेश बिधूड़ी का कटेगा पत्ता?

वहीं सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा रमेश बिधूड़ी की जगह दूसरा प्रत्याशी पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी को बनाया जा सकता है. पार्टी कालकाजी से भी अपना उम्मीदवार बदल सकती है. पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को यहां से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन उनके विवादित बयानों के कारण पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है.

भाजपा ने 4 जनवरी 2025 को 29 उम्मीदवारों का एलान किया था. 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है. बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों में से 7 आप और कांग्रेस छोड़कर आने वाले हैं. पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों में से अधिकांश को विधानसभा चुनाव 2020 में भी टिकट मिला था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख