'केजरीवाल हैं कृष्ण के अवतार... AAP नेता अवध ओझा ने ऐसा क्यों कहा? 2029 के PM पर भी की भविष्यवाणी
अवध ओझा ने कहा, 'दिल्ली पूरे देश के लिए एक आदर्श राज्य बन गया है. कुछ लोगों को डर है कि केजरीवाल 2029 में प्रधानमंत्री बन जाएंगे.';
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षक से राजनेता बने अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार तक बता दिया. उन्हें पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार बनाया है.
अवध ओझा ने क्यों बताया केजरीवाल के कृष्ण अवतार?
न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान की तरह हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वह कृष्ण के अवतार हैं. जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं, तो समाज के 'कंस' (बुरी ताकतें) उनके पीछे पड़ जाते हैं.'
कौन होगा 2029 में देश का PM?
उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली पूरे देश के लिए एक आदर्श राज्य बन गया है. कुछ लोगों को डर है कि केजरीवाल 2029 में प्रधानमंत्री बन जाएंगे.' बता दें कि अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक नहीं की है.
उत्तर प्रदेश से हैं अवध ओझा
अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ताल्लुक रखते हैं. शिक्षक रहते हुए उनके कई VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें वे देश के युवाओं को मोटिवेट करते नजर आए. अवध प्रताप ओझा 2 दिसंबर को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. ओझा की लोकप्रियता के कारण उन्हें 'ओझा सर' कहकर छात्र बुलाते हैं. उन्होंने कोचिंग संस्थानों में यूपीएससी उम्मीदवारों को पढ़ाया है.