Begin typing your search...

अब दिल्ली को मिलेगा 24 घंटे पानी... 'आप' चीफ अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान | VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: आप अपने चुनावी एजेंडे के तहत हर रोज नई घोषणाएं कर रही है. ऐसे आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक घोषणा की है, जिसमें अब राजेंद्र नगर के लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगी. इसे जल्द ही पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा.

अब दिल्ली को मिलेगा 24 घंटे पानी... आप चीफ अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान | VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 24 Dec 2024 1:37 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 'आप' सत्ता वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी हर रोज नई घोषणाओं के जरिए जनता का ध्यान खिंचने में लगी है. ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम और 'आप' चीफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके पहुंच गए, जहां उन्होंने 24 घंटे पानी की घोषणा कर दी.

केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा आज से राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो रही है, बहुत जल्द पूरी दिल्ली में भी होगी. इस दौरान वो भारी भीड़ के साथ गलियों में देखे गए. उनके साथ सीएम आतिशी मार्लेना भी थी.

केजरीवाल ने नल से पानी पीकर किया चेक

बस्टर पंपिंग स्टेशन के उद्घाटन के बाद, AAP सुप्रीमों केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी राजिंदर नगर के पांडव नगर में DDA फ्लैट्स के स्थानीय आवास पर पहुंचे. पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए अरविंद केजरीवाल सीधे नल से पानी पीते हुए देखे गए.

पानी तो बहाना विपक्ष पर निशाना

केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब उनकी सरकार सत्ता में आई थी, तो 50 से 60 फीसदी दिल्ली को टैंकर्स के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब 10 साल बाद उनकी सरकार ने 97 फीसदी से ज्यादा दिल्ली में पाइपलाइन से पानी पहुंचाया है.

संजीवनी योजना से फ्री इलाज

यह घोषणा पार्टी ने संजीवनी योजना की घोषणा के बाद की है, जिसमें 60 साल और उससे अधिक उम्र के दिल्ली निवासियों को फ्री इलाज की जाएगी. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहले ही शुरू हो चुका है, जहां आप ने अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है.

शानदार जीत को दोहराने की कोशिश में 'आप'

2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की. ​​भाजपा को केवल आठ सीटें ही मिली. अगला चुनाव 2025 की शुरूआत में होने वाली है, जिसे लेकर दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी कोशिशें दोगुनी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :'केजरीवाल हैं कृष्ण के अवतार... AAP नेता अवध ओझा ने ऐसा क्यों कहा? 2029 के PM पर भी की भविष्यवाणी

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख