'ए राजा जी...' पूर्वांचली और बिहारी वोटरों पर चलेगा जादू? AAP ने भोजपुरी में लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग
इस गाने के लिरिक्स हैं 'ए राजा जी, फिर से केजरीवाल के जरूरत...आइल बा मुहूरत हो'. इसे सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पांडेय ने लॉन्च किया है. ये गीत सोहर लोकधुन पर आधारित है.;
AAP Bhojpuri Campaign Song Launch: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने फिर से कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. ये गीत भोजपुरी भाषा में है. माना जा रहा है कि इस गीत के माध्यम से बिहारी और पूर्वांचलियों के वोट को अपनी तरफ करने की कोशिश की है.
इस गाने के लिरिक्स हैं 'ए राजा जी, फिर से केजरीवाल के जरूरत...आइल बा मुहूरत हो'. इसे सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पांडेय ने लॉन्च किया है. ये गीत सोहर लोकधुन पर आधारित है.
AAP से जुड़ेंगे पूर्वांचल समाज के लोग
दिलीप पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का भोजपुरी भाषा में कैंपेन गीत हमारी सोहर लोकधुन और मिट्टी की ख़ुशबू से जोड़कर रचा गया है. यह गीत पूर्वांचल समाज के लोगों के दिलों तक पहुंचेगा और उन्हें AAP से और भी मजबूती से जोड़ेगा.
इंडिया गठबंधन से मिला समर्थन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन से NCP (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), RLP, समाजवादी पार्टी, RJD और TMC ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने वाले INDIA गठबंधन के सभी दलों और नेताओं का मैं आभार प्रकट करता हूं.
पर्दे के पीछे का गठबंधन आया सामने
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को ख़रीदने की कोशिश करने वाले देश के ग़द्दार हैं. BJP को लगता है कि वो पैसे, कंबल, चादर, सोने की चेन से दिल्लीवालों को ख़रीद लेंगे. मेरी दिल्लीवालों से अपील है कि इनसे पैसे, चादर, सोने की चैन सब ले लो, लेकिन इनको Vote मत देना, इनका सारा पैसा बर्बाद कर दो. कांग्रेस और BJP मिलकर दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं चुनाव. मैंने कहा था कि मैं राहुल गांधी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. इस पर कांग्रेस ने नहीं, BJP के बड़े नेता ने जवाब दिया है. पर्दे के पीछे का गठबंधन सामने आ गया है.