'सिर्फ चुनाव नहीं, धर्मयुद्ध... एक तरफ अच्छाई और दूसरी ओर गुंडागर्दी', वोटिंग के दौरान CM आतिशी | VIDEO
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा, 'आज दिल्ली में होने वाला चुनाव, चुनाव नहीं, बल्कि धर्मयुद्ध है. यह सत्य और झूठ, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है. मैंने कालका माई का आशीर्वाद लिया है. मुझे उम्मीद है कि लोग काम, सत्य और अच्छाई के लिए वोट करेंगे.';
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सीएम आतिशी ने अपना वोट डाले. वह कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार हैं. इस दौरान उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की और कहा कि दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है.
सीएम आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है. यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है. एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं. दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम कर रही है.'
कर्मचारी के पास से 5 लाख रुपये की नकदी बरामद
इससे पहले पुलिस ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी के पास से 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. हालांकि, आप ने इस आरोप से इनकार करते हुए इसे राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सहित 50-70 आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थकों का नाम मंगलवार को कालकाजी में आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस ने मामला में दर्ज किया. आतिशी के साथ आए दो लोगों पर एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर हमला करने का अलग से मामला दर्ज किया गया.