बनिया हूं मैं, मुझे पता है कि... फ्री स्किम के लिए पैसे कहां से आएंगे? 'आप' चीफ केजरीवाल ने समझा दिया गणित
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव की एक रैली में केजरीवाल ने खुशी-खुशी कहा कि वह बनिया हैं और उन्हें पता है कि पैसे कैसे जुटाए जाते हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों के लिए है, जबकि भाजपा अमीरों के लिए है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां खुब फ्री की योजनाओं का एलान कर रही है. वहीं आप चीफ अरविंद केजरीवाल से लगातार ये सवाल किए जा रहे हैं कि वो जिन 'मुफ्त की रेवड़ियों' का एलान कर रहे हैं, आखिर उसके लिए पैसे कहां से लाएंगे? इसे लेकर केजरीवाल ने अपने गणित जनता और अपने आलोचकों के सामने रख दिया है.
केजरीवाल पालम, मटियाला और बिजवासन में रैली कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा, 'वे पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा. मैं बनिया हूं. मुझे संसाधनों का प्रबंधन करना आता है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं गणित जानता हूं और मैं इसका (पैसे का) इंतजाम कर लूंगा.'
'आप 'आप' चाहते हैं या बीजेपी'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने कहा है कि वह सरकारी स्कूल, बिजली और बस यात्रा जैसी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देगी. यह आपको तय करना है कि आप 'आप' चाहते हैं, जो स्कूल बनाती है या भाजपा, जो उन्हें बंद कर देती है.'
उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में बनी रहती है तो वह राष्ट्रीय राजधानी के हर परिवार को 25,000 रुपये प्रति माह का लाभ प्रदान करेगी.
'दिल्ली का पानी ज़हरीला'
इससे पहले आज केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को आपूर्ति की जा रही यमुना के पानी में ज़हर मिला दिया है. उन्होंने दावा किया कि अगर दिल्ली जल बोर्ड ने पानी को दिल्ली में आने से नहीं रोका होता तो इससे बड़े पैमाने पर नरसंहार हो जाता.