'जरूरत पड़ी तो हम UP में भेजेंगे शिक्षा मंत्री', केजरीवाल का CM योगी पर पलटवार, रैली में दिखाए गए काले झंडे
Delhi Assembly Election 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली चुनाव में प्रचार अभियान शुरू हो गया है, जिसमें उन्होंने आप और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो हम दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेजेंगे. हम उत्तर प्रदेश को सिखाएंगे कि सरकारी स्कूलों को कैसे ठीक किया जाता है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और इस बीच सीएम आदित्यनाथ योगी की एंट्री ने राजधानी का सियासी पारा हाई कर दिया है. जहां एक ओर सीएम योगी ने दिल्ली की आप सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसे लेकर आप चीफ अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि अगर आपने दिल्ली में आप के बदले बीजेपी का बटन दबाया तो उत्तर प्रदेश जैसा हाल होगा.
केजरीवाल ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यूपी में सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब है? उनकी सरकार को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं. वे सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं कर पाए हैं. अगर उन्हें जरूरत पड़े तो हम दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेजेंगे. हम उत्तर प्रदेश को सिखाएंगे कि सरकारी स्कूलों को कैसे ठीक किया जाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी 20 राज्यों में सत्ता में है, उनके सभी 20 राज्यों में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है. अगर बीजेपी कहे तो हम अपने शिक्षा मंत्री को बीजेपी राज्यों में भेज देंगे. ताकि बीजेपी भी सीख सके और अपने राज्यों में सरकारी स्कूलों को ठीक कर सके.'
'कमल का बटन दबाया तो दिल्ली में नहीं रह पाएंगे'
केजरीवाल ने कहा, "AAP सरकार में एक परिवार 20,000-22,000 रुपये बचा पाता है, लेकिन अगर आप कमल का बटन (BJP) दबाते हैं तो आप दिल्ली में नहीं रह पाएंगे, आपको दिल्ली छोड़नी पड़ेगी, क्योंकि आप 20,000 रुपये प्रति माह कहां से लाएंगे?
उन्होंने आगे कहा, ट3 दिन पहले भाजपा ने घोषणा की कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो वे सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। अगर आप कमल का बटन (BJP) दबाते हैं तो स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर दी जाएगी.'
रैली के बाद केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे
हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार के बाद काले झंडे लहराए गए. रैली के बाद जब वे कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले तो नकली नोट हवा में फेंके गए.
CM योगी ने साधा आप पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा की एक रैली में कहा कि आप ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है और साजिश के तहत ओखला में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसा दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अगर एक मुख्यमंत्री के तौर पर मैं और मेरे मंत्री प्रयागराज में संगम में डुबकी लगा सकते हैं तो मैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपने मंत्रियों के साथ यमुना में जाकर स्नान कर सकते हैं?'