कौन हैं महेश कुमार खिंची जो बने दिल्ली के नए मेयर? महज 3 वोट से तोड़ा बीजेपी का सपना
Who is Mahesh Kumar Khinchi: महेश कुमार खिंची को दिल्ली का नया मेयर चुना गया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को महज 3 वोट से हराया. महेश कुमार खिंची कौन हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं...;
Mahesh Kumar Khinchi: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खिंची दिल्ली के नए मेयर होंगे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोट से हराया। मेयर चुने जाने के बाद खिंची ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने लोगों की सेवा की है, उसी तरह वे भी करेंगे. उनकी प्राथमिक शहर को स्वच्छ रखना है.
महेश कुमार खिंची के कार्यकाल की बात करें तो यह महज चार महीने का होगा. दिल्ली नगर के महापौर यानी मेयर के चुनाव में कुल 263 वोट पड़े. इसमें AAP उम्मीदवार को 133, बीजेपी उम्मीदवार को 130 वोट मिले. दो वोट अवैध घोषित कर दिए गए.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीजेपी पार्षद व पूर्वी दिल्ली की पूर्व महापौर सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था. इस चुनाव में AAP पार्षदों की क्रॉस वोटिंग भी बीजेपी का जीत नहीं दिला सकी. एमसीडी में AAP की सीटें घटकर अब 125 हो गई हैं, जबकि बीजेपी के पास 113 सीटें हैं.
कौन हैं महेश कुमार खिंची?
महेश कुमार खिंची देवनगर के वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. देवनगर करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में है. खिंची ने दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है. उनका मुकाबला शकूरपुर से बीजेपी पार्षद किशन लाल से था.
एमसीडी के चुनाव में कौन-कौन हिस्सा लेता है?
एमसीडी के चुनाव में पार्षद, विधायक और सांसद शामिल होते हैं. ऐसा दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 और स्थानीय शासन के लिए संबंधित नियमों की वजह से होता है.मनोनीत पार्षद भी एमसीडी का हिस्सा होते हैं, लेकिन वे मेयर चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई, लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. उन्होंने मेयर बनने पर खिंची को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में एमसीडी में केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.
'ये दिल्ली वालों की जीत है'
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर भाजपा को पटख़नी दी है. महेश कुमार खिची MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं. ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।
कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा
बता दें कि एमसीडी में मेयर चुनाव के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस पार्षदों ने दलित मेयर के कम कार्यकाल के लेकर जमकर नारेबाजी की. पार्षद नाजिया धनीश ने मौजूदा महापौर पर निर्धारित समय से अधिक समय तक पद पर काबिज रहने का आरोप लगाया.