आस्था से प्यार या चुनाव की मांग! दिल्ली में छठ पूजा घाट पर 'आप'-'बीजेपी' आमने-सामने, पूर्वांचली वोट पर एकटक नजर

AAP Vs BJP Over Chhat Puja Ghat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोट को अपने पाले में करने की होड़ पार्टियों के बीच लगी हुई है. पार्टियों ने एक-दूसरे पर 'पूर्वांचली विरोधी' होने का आरोप लगाया है. आप ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर घाटों को बंद कर रही है और छठ मनाने के लिए इंतजार कर रहे गरीबों के साथ धक्का-मुक्की कर रही है.;

AAP Vs BJP Over Chhat Puja Ghat
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

AAP Vs BJP Over Chhat Puja Ghat: दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर पार्टियों ने अपने-अपने दांव खेलने शुरू कर दिए हैं. इस बार दिल्ली में छठ पूजा बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच छठ पूजा के दौरान स्नान के लिए घाटों को लेकर टकराव की स्थिति बन गई है.

दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर 'पूर्वांचली विरोधी' होने का आरोप लगाया है और 'आप' ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर घाटों को बंद कर रही है और छठ मनाने के लिए इंतजार कर रहे गरीबों को धक्का दे रही है. आज से शुरू हुई चार दिवसीय छठ पूजा सूर्य की पूजा का त्यौहार है. यह बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसे देश भर में प्रवासी बिहारी समुदाय उत्साह के साथ मनाते हैं. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मनाया जाता है.

छठ पूजा घाट पर पार्टियों के बीच तनाव

राष्ट्रीय राजधानी में यमुना और अन्य जल निकायों पर कई घाट श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित हैं. वह उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और स्नान करते हैं. इस बार परेशानी दक्षिणी दिल्ली के सतपुला घाट को लेकर है, जो छठ पूजा के लिए पारंपरिक स्थान रहा है. भाजपा और आप समर्थकों के बीच तनाव हो गया और शांति बहाल करने के लिए पुलिस को आना पड़ा.

वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज संवाददाताओं से कहा, 'पुलिस ने पूरी गुंडागर्दी कर दी है.' उन्होंने कहा, 'गरीब लोग, खासकर दलित, छठ पर्व मना रहे हैं और पुलिस घाट पर बैरिकेडिंग कर रही है, ताकि वे छठ न मना सकें. यह सब भाजपा की बांसुरी स्वराज के निर्देश पर हो रहा है.'

भाजपा ने आप सरकार पर लगाए आरोप

भाजपा की शिखा राय ने आरोप लगाते हुए कहा, 'डीडीए समूह को घाट तक पहुंच नहीं दी जा रही है, जिसके पास छठ मनाने की मंजूरी है. स्थानीय सांसद और विधायक कल से ही यहां निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं. मजदूरों को पीटा जा रहा है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है. अगर आप हिंदू विरोधी हैं, पूर्वांचली विरोधी हैं, तो ऐसा क्यों नहीं कहते हैं?

समारोह की तैयारी के लिए टेंट और पोर्टेबल चेंजिंग रूम लगाना तथा घाटों पर स्थान की व्यवस्था करना आदि कार्य किए जा रहे हैं. भाजपा ने कहा कि उन्होंने डीडीए से मंजूरी मांगी है, जबकि आप का दावा है कि उन्हें उप-विभागीय मजिस्ट्रेट से मंजूरी मिल गई है.

चुनाव से पहले अपने-अपने दांव

यह टकराव अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है और पूर्वांचली समुदाय का समर्थन दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी और राष्ट्रीय राजधानी से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के आज शाम घटनास्थल का दौरा करने की उम्मीद है.

Similar News