आप का बचत पत्र: केजरीवाल ने कहा- अरबपतियों का कर्ज माफ़ न हो तो मिडिल क्लास को मिलेगी राहत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट सत्र पर तंज कसते हुए कहा कि अगर अरबपतियों के कर्ज़ माफ न किए जाएं तो मिडिल क्लास को राहत मिलेगी. उन्होंने 'आप का बचत पत्र' अभियान शुरू किया, जिससे लोगों की बचत का आकलन होगा. साथ ही, दिल्ली सरकार की नई योजनाओं से हर परिवार को हर महीने ₹35,000 तक की बचत होने की बात कही.;
संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. अब इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का बजट आ रहा है, अक्सर बजट महंगाई लेकर आता है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मौजूदा सुविधाओं से हर परिवार को हर महीने लगभग ₹25,000 की बचत हो रही है. साथ ही हमने जो एलान किए हैं, उनसे हर परिवार को लगभग ₹10,000 की और बचत होने लगेगी.
केजरीवाल ने कहा कि हर महिला को हर महीने ₹2100 महिला सम्मान योजना के तहत मिलेंगे. हर छात्र को फ्री बस यात्रा और मेट्रो किराया 50% माफ होगा. दिल्ली के हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा मुफ्त इलाज. हमारी अभी चली आ रही योजनाओं से ₹25,000 और इन आने वाली योजनाओं को मिलाकर हर परिवार के हर महीने 35,000 की बचत होगी.
आप का बचत पत्र
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के नया कैंपेन शुरू हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि आज से हमारे कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे और परिवारों से ‘बचत पत्र’ भरवायेंगे. इससे हमें यह पता लगेगा कि लोगों को हमारी योजनाओं से क्या-क्या फ़ायदा हो रहा है.
अमोनिया स्तर में हुआ सुधार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का संघर्ष रंग ले आया है. दिल्ली में 26 जनवरी को यमुना के जल में 7 ppm अमोनिया आ गया था. इसके बाद हमने इस मुद्दे को उठाया तो अब अमोनिया का स्तर 2.1 ppm आ गया है. BJP ने हमें बदनाम करने के लिए यह गंदी और घटिया साज़िश रची थी.
पीएम मोदी पर तंज
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी यह एलान करें कि अरबपतियों के कर्ज़ माफ नहीं किए जायेंगे. अगर वह यह एलान कर देते हैं तो देश के मिडिल क्लास को काफ़ी राहत मिलेगी. पांच साल में इन्होंने 400 अरबपतियों के 10 लाख करोड़ रुपये माफ़ कर दिया.