चुनाव आयोग को यमुना का 'जहरीला पानी' पिलाने पहुंचे केजरीवाल, कहा- मुझे हर सजा मंजूर अगर...
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरी तरह जहर की सियासत में तब्दील हो चुका है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, आरोप-प्रत्यारोप की खुली लड़ाई सामने आ चुकी है. भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच यह राजनीतिक संघर्ष और भी तेज हो गया है

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरी तरह जहर की सियासत में तब्दील हो चुका है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, आरोप-प्रत्यारोप की खुली लड़ाई सामने आ चुकी है. भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच यह राजनीतिक संघर्ष और भी तेज हो गया है. इस सियासी लड़ाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भी निशाने पर लिया और उन पर कई आरोप लगाए.
EC के सवालों पर AK का जवाब
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के जहरीले पानी को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है. उन्होंने आयोग के पांचों सवालों के जवाब में दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ की चिट्ठी का हवाला दिया है.
इससे पहले आज AAP नेताओं की एक रणनीतिक बैठक भी शुरू थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह शामिल हैं. यमुना जहर विवार को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य आप नेता भारत चुनाव आयोग पहुंचे.
यमुना में जहर घोलने के मामले को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पीसी कर दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि आप सरकार और 2-2.5 करोड़ लोगों के संघर्ष का नतीजा सामने आया है. हरियाणा सरकार दिल्ली में अमोनिया युक्त पानी भेज रही थी. 26-27 जनवरी को अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम था, आज यह स्तर 2.1 पर आ गया है. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार दिल्ली में परेशानी खड़ी करना चाहती थी.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया और उनसे हस्तक्षेप करने के लिए कहा- चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बजाय, मुझे अपनी आवाज उठाने के लिए नोटिस दिया गया. मैंने दिल्ली में जल संकट होने से रोका. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में जहरीला पानी भेजकर और दिल्ली में कृत्रिम जल संकट पैदा करने की कोशिश करके अपराध किया है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि 'अगर EC चुनाव नहीं कराता, यह कदम साबित होगा विनाशकारी, विशेष रूप से चुनावों के दौरान. भले ही हमने नियुक्ति नहीं की है, हम चुनाव आयोग के पास जा रहे हैं. हम 7 पीपीएम अमोनिया के साथ यमुना जल की तीन बोतलें ले रहे हैं और उन्हें पीने के लिए चुनौती देते हैं वो पानी देश के सामने.'