बंद फ्लैट से आ रही थी बदबू, बेड बॉक्स खुला तो उड़े होश, कंबल में लिपटा अगरबत्ती के साथ मिला महिला का शव

माना जा रहा है कि कथित हत्या दो से तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन इसका पता तब चला जब आस-पास रहने वाले पड़ोसियों को दुर्गंध आनी शुरू हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लिया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिल्ली के शाहदरा में उस वक्त सनसानी मच जब गई वहां के डीडीए फ्लैट में एक महिला का शव बरामद किया गया. यह शव फ्लैट के अंदर रखें बेड बॉक्स अंदर पाया गया. पड़ोसियों द्वारा बुलाए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बॉक्स के अंदर रखे एक बैग में पाया जो कंबल से लिपटा और उसके ऊपर दो अगरबत्ती मिली.

माना जा रहा है कि कथित हत्या दो से तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन इसका पता तब चला जब आस-पास रहने वाले पड़ोसियों को दुर्गंध आनी शुरू हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लिया है. जिनकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है. मृतक महिला की उम्र 35-40 साल के बीच लग रही है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.

शादीशुदा है मृतक?

घटना के बारे में बात करते हुए शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने कहा, 'हमें 4.37 बजे एक कॉल मिली कि एक घर से बदबू आ रही है. घर का नंबर 118 ए, सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी है. ये विवेक विहार में डीडीए फ्लैट हैं. पुलिस ने बताया कि वह दिखने में शादीशुदा महिला लग रही थी, क्योंकि उसने लाल चूड़ियां पहन रखी थीं. हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. कानूनी कार्यवाई और जांच के तहत आरोपी को पकड़ने और हत्या के पीछे का मकसद पता करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, 'जब हमने बॉक्स खोला तो अंदर बैग में से लाश मिली जिसपर अगरबत्ती रखी हुई थी.'

चल रही है जांच

जांच करने पर पुलिस को पता चला कि घर का मालिक मिश्रा गुरुवार शाम और शुक्रवार दोपहर को घर देखने आया था. पुलिस को यह बात संदिग्ध लगी और उसने माना कि महिला की मौत कुछ दिन पहले ही हुई होगी. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच जारी है. 

Similar News