नौकर ने खाली की तिजोरी फिर लूट लिए गहने! पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में क्या-क्या हुए खुलासे?

Pitampura News: दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट को मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले चोरी की और फिर कपल की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि कपल ने हाल ही में काम पर एक नया केयरटेयर रखा था, जो गायब है. पुलिस ने लूटपाट और हत्या की एफआईआर दर्ज की है.;

( Image Source:  Canva )

Pitampura News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अब एन्क्लेव पीतमपुरा में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग दंपत्ति की गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना चोरी की बताई जा रही है. उनके घर में लूटपाट की गई और लॉकर से कई कीमती सामान गायब हैं.

पीतमपुरा में 70 साल के दंपत्ति की घर में पहले चोरी की. फिर बदमाशों ने नेबुलाइजर पाइप से गला घोंटा गया और रॉड से भी हमला किया गया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. अपराध को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि कपल ने हाल ही में काम पर एक नया केयरटेयर रखा था, जो गायब है.

क्या है मामला?

पीतमपुरा में चोरी और बुजुर्ग दंपत्ति की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सोमवार को सुबह 5.15 संदिग्ध घर से बैग लेकर बाहर निकलते हुए कैद हुआ है. पुलिस ने लूटपाट और हत्या की एफआईआर दर्ज की है. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि इस केस को सुलझाने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं, जो कि स्थानीय लोग और परिवार से पूछताछ करेगी. मृतक कपल की पहचान मोहिंदर सिंह (71) और उनकी पत्नी दलजीत कौर (70) के रूप में हुई है. वह बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहते थे. उनके दो बेटे चनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह हैं. दोनों की शादी हो गई है और वह परिवार के साथ बगल की बिल्डिंग में रहते थे.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

रोज की तरह जब मृतक कपल की बहु सुबह 10 बजे उन्हें देखने घर पहुंची तो उसने देखा कि सास-ससुर का शव अलग-अलग कमरे में था. सिंह का शव बेडरूम और कौर की लाश साथ के स्टडी रूम में पड़ी थी. इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी. एक रिश्तेदार ने कहा, पीड़ितों में से एक के चेहरे पर तकिया रखा गया था, जबकि महिला के शव के पास खून से सना रॉड पड़ा था. उनके गले पर लचीली पाइप के निशान थे. शुरुआती जांच में लग रहा है कि कपल ने खुद को बचाने और चोरी को चोरी करने से रोकने की कोशिश की होगी. तभी उन पर हमला कर दिया.

पुलिस को नौकर पर शक

परिवार ने बताया कि हाल ही में हमने एक व्यक्ति को काम पर रखा था. पुराने केयरटेकर दो महीने पहले काम छोड़कर दूसरी नौकरी करने चला गया. फिर कपल के बहुत बोलने पर उसने अपनी जगह दूसरे शख्स को भेजा. वह घटना से चार दिन पहले ही काम पर आया था. वह सुबह आता और शाम को चला जाता था. पुलिस ने कहा कि घर की पूरी तरह से तलाशी ली गई थी, जिसमें कई कीमती सामान गायब थे, जिससे लगता है कि आरोपी का मकसद चोरी था. वहीं नया केयरटेकर भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Similar News