दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गी-झोपड़ियों में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 3 की दर्दनाक मौत
दिल्ली के आनंद विहार के पास एक झुग्गी में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. गैस सिलेंडर फटने के कारण अंदर फंसे पीड़ित बाहर नहीं निकल पाए. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई और मामले की जांच जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Delhi Fire Broke: दिल्ली के आनंद विहार इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. इसमें 3 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह 2:15 बजे की बताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल का निरीक्षण दमकल विभाग, क्राइम टीम और एफएसएल की टीमों ने किया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
STO फिरोज ने बताया कि आग की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. शवों की पहचान कर ली गई है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले थे, जिनमें 34 वर्षीय जग्गी, 36 वर्षीय श्याम सिंह और 35 वर्षीय जितेंद्र हैं. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। घटनास्थल का निरीक्षण दमकल विभाग, क्राइम टीम और FSL टीमों ने किया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
एक प्रत्यक्षदर्शी नितिन ने बताया, 'जब आग लगी, तब मैं वहीं था. करीब 2:00 से 2:15 बजे के बीच मेरे सहकर्मी श्याम सिंह ने मुझे जगाया और आग लगने की सूचना देने के लिए मुझे मारा. श्याम सिंह चाबी से दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि बाकी लोग पहले ही भाग चुके हैं, इसलिए मैं दीवार फांदकर बाहर निकलने में कामयाब रहा.'