बच्चे पर बैठी 154 किलो की महिला, बेटे की हुई मौत, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
इंडियाना के एक दस साल के बच्चे की मौत तब हो गई, जब उसकी खुद की मां करीब 5 मिनट तक उसके ऊपर बैठ गई. हैरानी की बात यह है कि महिला का वजन 154 किलो है. अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है, जिसमें अदालत ने महिला को सजा सुनाई है.

सोचिए भला क्या कोई मां अपने बच्चे की जान ले सकती है? ऐसी ही एक अजीब खबर सामने आई है, जहां एक मां अपने बेटे पर बैठ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. दरअसल जेनिफर ली विल्सन का बेटा डकोटा लेवी स्टीवंस घर से भाग गया था, जब उसे ढूंढा गया तब वह पड़ोसी के घर में मिला.
जेनिफर ने बताया कि जब उसे घर लेकर गई, तो वह गलत बिहेव कर रहा था. इसके बाद वह जिद करने लगा कि वह घर छोड़कर जा रहा है और जमीन पर गिर गया. चलिए जानते हैं पूरा मामला?
बच्चे पर बैठी 154 किलो की मां
जमीन पर गिरने के बाद बच्चे पर करीब 5 मिनट तक बैठ गई, जिसका वजन 154 किलोग्राम है. डकोटा ने हिलना बंद कर दिया, तो उसे लगा कि वह दिखावा कर रहा है. हालांकि, जब उसने बच्चे की पलकें और उसे पीला होते देखा, तो महिला ने तुरंत CPR देना शुरू किया और 911 पर कॉल किया.
बच्चे की हुई मौत
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक लड़का बेहोश पाया गया और उसकी नब्ज भी नहीं चल रही थी. ऑफिसर ने डकोटा की गर्दन और छाती पर चोट के निशान देखे. पुलिस ने बच्चे को होश में लाने की कोशिश की. लेकिन जब बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां उसकी मौत हो गई.
हुई 6 साल की सजा
जेनिफर ली विल्सन को लापरवाही के कारण बच्चे की हत्या करने का दोषी पाए जाने के बाद छह साल की जेल की सजा सुनाई गई, जिसमें से एक साल की सजा निलंबित कर दी गई. अदालत में दाखिल एक फाइलिंग में जेनिफर ने दावा किया कि हो सकता है कि उसने उसे पकड़ लिया हो या वह जमीन पर गिर गया हो, लेकिन उसका इरादा केवल उसे भागने से रोकना था.
ऑटोप्सी रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि डकोटा की मौत मैकेनिकल एक्सफेसिया से हुई थी. और मौत के तरीके को हत्या माना गया. उसे लीवर और फेफड़ों से हेमरेज सहित गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं.