दिल्ली पुलिस कैडर में हड़कंप! तिहाड़ से होमगार्ड तक DG की कुर्सियां Change, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

दिल्ली में बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. AGMUT कैडर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें 1991 बैच की आईपीएस अधिकारी नुजहत हसन को दिल्ली होमगार्ड का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी के पद पर कार्यरत थीं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Aug 2025 12:41 AM IST

दिल्ली में बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. AGMUT कैडर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें 1991 बैच की आईपीएस अधिकारी नुजहत हसन को दिल्ली होमगार्ड का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी के पद पर कार्यरत थीं.

इसके अलावा, 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली की तिहाड़ जेल का डीजी नियुक्त किया गया है. वहीं 1991 बैच के विरेंद्र सिंह चहल को डीजी, सिविल डिफेंस, दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है.

नुजहत हसन को मिली नई जिम्मेदारी

नुजहत हसन (अगमुक्त-1991) लंबे समय से दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं. उन्हें अब दिल्ली होमगार्ड की कमान सौंपी गई है। होमगार्ड विभाग राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

एसबीके सिंह बने डीजी तिहाड़ जेल

1988 बैच के AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली की तिहाड़ जेल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. तिहाड़ देश की सबसे बड़ी जेल है और यहां सुरक्षा एवं प्रशासनिक प्रबंधन बेहद अहम जिम्मेदारी होती है.

विरेंद्र सिंह चहल को सौंपी गई सिविल डिफेंस की जिम्मेदारी

1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विरेंद्र सिंह चहल का तबादला कर उन्हें डीजी, सिविल डिफेंस दिल्ली नियुक्त किया गया है। यह विभाग आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करता है.

प्रशासनिक फेरबदल का असर

इन नियुक्तियों से उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था, जेल प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा. केंद्र शासित प्रदेश कैडर (AGMUT) के इन वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देकर शासन ने प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती देने का संदेश दिया है.

Similar News