Sapna Choudhary के साथ Chhattisgarh के Korba में Jashn Resort में क्या कुछ हुआ, जिसके बाद पुलिस को दर्ज करनी पड़ी FIR?

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के साथ जश्न रिजॉर्ट में दुर्व्यवहार और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया. आरोप है कि चार लोग रात में उनके कमरे तक पहुंचे, तोड़फोड़ की, गालियां दी और सीसीटीवी व नकद लूटकर फरार हो गए. इसके अलावा दूसरी ओर से भी मारपीट और लूट का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.;

( Image Source:  instagram/itssapnachoudhary )

Sapna Choudhary Korba Chhattisgarh  Jashn Resort Incident: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ दुर्व्यवहार और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना 12 अक्टूबर को जश्न रिजॉर्ट में हुई, जहां सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ और हंगामे के कारण उनका शो निर्धारित ढाई घंटे की जगह सिर्फ एक घंटे में ही खत्म करना पड़ा.

रिजॉर्ट संचालक चरणजीत सिंह की शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चार व्यक्तियों, अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल, के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोप है कि देर रात ये चारों सपना चौधरी के कमरे तक पहुंचे, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी का डीवीआर व 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.



दूसरे पक्ष ने क्या कहा?

वहीं, मामले के दूसरे पक्ष के अनिल द्विवेदी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनके अनुसार, जब वे सपना चौधरी को सफल कार्यक्रम की बधाई देने पहुंचे, तो रिजॉर्ट कर्मचारियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और उनके गले से पांच तोला सोने की चेन लूट ली।


पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.




सपना चौधरी ने कहा- जान को हो सकता था खतरा

सपना चौधरी ने भी पुलिस और मीडिया को भेजे पत्र में कहा कि यदि मौके पर पुलिस और रिजॉर्ट मालिक करनदीप सिंह मदद नहीं करते तो उनकी जान को खतरा हो सकता था. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Similar News