Begin typing your search...

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर बायोपिक का ऐलान

सपना की इस बायोपिक को महेश भट्ट पेश कर रहे हैं। हालांकि, कास्टिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर बायोपिक का ऐलान
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Sept 2024 1:07 PM IST

मशहूर हरियाणवी डांसर और 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी की बायोपिक रिलीज होने वाली है। उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस फिल्म में उनकी और उनके संघर्षों की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म का नाम ‘मैडम सपना’ रखा गया है और इसे बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर महेश भेट्ट पेश कर रहे हैं।

सपना ने क्‍या लिखा?

अपनी बायोपिक के अनाउंसमेंट टीजर को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, 'मैं कौन हूं? मैं कहां से आई हूं और कहां जा रही हूं? यह बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह मेरे संघर्षों, सपनों और उस रास्ते की परछाई है जिसे मैंने पार किया है। हर चुनौती में आपका समर्थन मेरी ताकत रहा है। जैसे-जैसे मेरी कहानी स्क्रीन पर आ रही है, आपके प्रेम और प्रोत्साहन की मुझे और जरूरत है। इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।'

दिखेगी सपना की पूरी कहानी

‘मैडम सपना’ का अनाउंसमेंट टीजर करीब 1 मिनट 48 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत में ऑर्केस्ट्रा डांसरों के साथ बदसलूकी और रेप की घटनाओं का जिक्र किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की झलकियां दिखाई गई हैं। इसके बाद सपना चौधरी की एंट्री होती है और वह कहती हैं, 'ये कहानी मेरी है। मेरा सफर करीब 16 साल का रहा है। जब से होश संभाला, तब से पापा को बीमार देखा, बिस्तर पकड़े हुए। मम्मी काम करती थीं। कर्ज इतना था, घर गिरवी था। कुछ न कुछ तो करना ही था। धीरे धीरे स्टेज करना शुरू किया। गंदी आंखें देखती थीं। बहुत कुछ सहन किया। बहुत कुछ देखा। लोगों ने इल्जाम लगाने शुरू कर दिए। किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ। उससे तंग होकर मैंने सुसाइड की कोशिश की। उस जगह काम करना जहां लड़कियों का सीढ़ी से उतरना भी मना होता है। मैं रुकी नहीं और मैं आज उस मुकाम पर हूं जहां मैं हरियाणा के जिस भी स्टेज पर चढ़ती हूं, लोग मुझे मैडम सपना कहते हैं। मैंने जो भी स्ट्रगल किया, 'मैडम सपना' पर आकर सब खत्म हो जाता है।

कौन निभाएगा सपना चौधरी का रोल?

सपना चौधरी की बायोपिक में उनका किरदार कौन सी ऐक्ट्रेस निभाएगी, इस बारे में मेकर्स ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। बताया गया है कि स्क्रिप्ट फाइनल होते ही जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। मेकर्स का कहना है कि जल्द ही फिल्म से जुड़ी तमाम जानकारियां शेयर की जाएंगी।

अगला लेख