बार बार समझाया लेकिन नहीं माना... बीजापुर में नक्सलियों ने गाला घोंटकर कर दी BJP नेता की हत्या, पर्चे में क्या-क्या लिखा?
Bijapur News: बीजापुर में सोमवार की रात नक्सलियों ने गांव में घुसकर बीजेपी नेता सत्यम पुनेम की हत्या कर दी. आरोप लगाया गया है कि पुनेम पुलिस का मुखबिर था और उसने नक्सल गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी थी. इसलिए हमने उसे मार दिया. अब इस मामले की जांच की जा ही है.

Bijapur News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. कई मायोवादियों ने तो सरेंडर भी कर दिया है, लेकिन कुछ अभी भी अपना आतंक फैलाना चाहते हैं. अब बीजापुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर गांव में घुसकर एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में तनाव फैला हुआ है.
बीजापुर जिले के मुजालकांकेर गांव में सोमवार रात नक्सलियों ने BJP के कार्यकर्ता सत्यम पुनेम की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पुनेम को नक्सलियों ने गला घोंटकर मार डाला. स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना इलमिड़ी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में हुई.
बीजेपी नेता की हत्या
भाजपा नेता सत्यम पुनेम की देर रात हत्या कर दी गई. इस दौरान माओवादी संगठन ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पुनेम पुलिस का मुखबिर था और उसने नक्सल गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी थी. लेटर में कहा कि पुनेम को तीन बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने पुलिस से संपर्क करना जारी रखा, इसलिए हमने उसे मार दिया.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह घटना बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की. यह घटना इलाके में लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. पुलिस ने बताया कि पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर मारा गया.
परिजन ने की न्याय की मांग
सत्यम पूनेम की हत्या के बाद परिजन ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस साल माओवादी हिंसा में करीब 40 लोगों की जान चली गई है. जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 के बीच करीब 11 बीजेपी नेताओं को मौत के घाट उतार दिया गया.
ये भी पढ़ें :कौन है देवी जी जिसके हाथ में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की कमान? हिड़मा को दी ये जिम्मेदारी
नक्सलियों ने किया IED धमाका
बीजापुर में सोमवार की सुबह नक्सलियों ने IED से धमाका किया. इस दौरान STF के तीन जवान घायल हो गए. घटना भोपालपट्टनम इलाके की बताई जा रही है. सुरक्षाबल इलाके में एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के लिए गए थे, तभी उन पर हमला किया गया. बीजापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली गतिविधियां देखने को मिल रही है. अब पुलिस जांच में जुटी है.