ननद-भाभी के झगड़े में पति बना शिकार, पत्नी ने गुस्से में काट लिया प्राइवेट पार्ट, आए 8 टांके
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ननद-भाभी के विवाद में बीच-बचाव करना पति को भारी पड़ा. जहां पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति का प्राइवेट पार्ट कर दिया. इसके कारण उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जहां पीड़ित को 8 टांके आए हैं.;
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को अपनी पत्नी और बहन के बीच झगड़ा शांत कराना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी खुद की जान पर बन आई.
दोनों के बीच सुलह कराने के चक्कर में पति को पत्नी के गुस्से का ऐसा खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. गुस्साई पत्नी ने बीच-बचाव करने आए पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट लिया. गंभीर चोट लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने आठ टांके लगाए.
झगड़े की जड़ बनी ननद-भाभी की लड़ाई
यह घटना बनेकेला गांव की है, जहां पीड़ित अनिल राठिया पेशे से राजमिस्त्री है. वहीं, अनिल की उम्र करीब 33 साल है और पत्नी की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. शुक्रवार, 3 अक्टूबर की दोपहर घर पर उसकी पत्नी और बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. मामूली कहा-सुनी धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंच गई.
बीच-बचाव करने पहुंचा पति, भड़क गई पत्नी
घर का माहौल बिगड़ता देख अनिल ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की. उसने दोनों को अलग करने की कोशिश की ताकि मामला शांत हो जाए. लेकिन दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त अनिल शराब के नशे में था. यह बात उसकी पत्नी को और भड़का गई. उसने गुस्से में अपना आपा खो दिया और झगड़ा सुलझाने आए पति पर ही टूट पड़ी.
गुस्से में काट लिया पति का प्राइवेट पार्ट
गुस्से से तमतमाई पत्नी ने अचानक पति के प्राइवेट पार्ट पर दांतों से वार कर दिया. अनिल दर्द से चीख उठा और खून से लथपथ हालत में वहां से बाहर भागा. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे बेहद गंभीर हालत में पाया. तुरंत उसे लैलूंगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में इलाज शुरू किया.
आठ टांके लगाए गए, हालत अब स्थिर
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल को गंभीर चोट आई थी और डॉक्टरों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर आठ टांके लगाए. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाज पूरा होने के बाद अनिल ने रविवार को थाने जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है.