इंटीरियर डिजाइनर से कैसे बनी ड्रग्स क्वीन? जानिए रसूखदार परिवारों से संबंध रखने वाली नव्या मलिक की पूरी कहानी
छत्तीसगढ़ के रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले में मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक की गिरफ्तारी ने सनसनी फैला दी है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नव्या हाई प्रोफाइल पार्टियों, क्लब्स और वीवीआईपी इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करती थी और उसके तार पाकिस्तान समेत कई राज्यों व देशों से जुड़े थे. नव्या की वॉट्सएप चैट और बैंक ट्रांजेक्शन से 600 से ज्यादा लोगों के ड्रग्स लेने की जानकारी सामने आई है. इस केस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.;
Navya Malik Drugs Connection Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी मामले ने सनसनी मचा दी है. इस केस में मुंबई से गिरफ्तार की गई 30 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. कोर्ट ने उसे 4 सितंबर तक रिमांड पर भेजा था. आरोप है कि नव्या क्लब, पब, फार्महाउस और हाई-प्रोफाइल पार्टियों तक ड्रग्स सप्लाई करती थी.
जांच में यह भी सामने आया है कि ड्रग्स की सप्लाई मुंबई, दिल्ली और पंजाब से होती थी, जबकि उसके तार पाकिस्तान समेत कई देशों से जुड़े हुए हैं. अगस्त में पकड़े गए तीन तस्करों ने नव्या का नाम उजागर किया था.
नव्या मलिक का डिजाइनर से ड्रग्स पैडलर बनने तक का सफर
पुलिस के मुताबिक, फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के दौरान नव्या मलिक की पार्टियों और फैशन शो में आवाजाही बढ़ी. यहीं से उसे ड्रग्स की लत लगी और फिर वह बड़े ड्रग पैडलर्स के संपर्क में आई. शुरुआत में वह दिल्ली से ड्रग्स मंगवाती थी, बाद में पंजाब, हरियाणा और मुंबई के तस्करों से डील करने लगी. उसका ग्लैमरस लाइफस्टाइल इस काम में मददगार साबित हुआ. पुलिस को शक है कि उसके पाकिस्तान कनेक्शन भी सक्रिय हैं.
VVIPs और बड़े चेहरों से कनेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नव्या का संपर्क छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी, नौकरशाह और राजनीतिक हस्तियों से रहा है. वह उनके साथ नाइट पार्टियों में शामिल होती थी और विदेशों तक पार्टियां करती थी. दुबई, बैंकॉक, चीन और सिंगापुर में वह कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स अटेंड कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि नव्या सप्लाई के लिए MDMA और हेरोइन जैसे ड्रग्स तस्करों से मंगवाती थी.
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
नव्या की वॉट्सएप चैट और बैंक डिटेल्स से करीब 600 से ज्यादा ड्रग्स कंज्यूमर्स की जानकारी सामने आई है. पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया कि वह वीवीआईपी इलाकों और बड़े होटलों तक ड्रग्स पहुंचाती थी. एक शराब कारोबारी के बेटे से उसके करीबी रिश्ते भी सामने आए हैं.
मामले ने पकड़ा राजनीतिक तूल
यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है. बीजेपी सांसद संतोष पांडे और बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर नव्या के रिश्तों को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि कांग्रेस हमेशा नशे से जुड़े लोगों के साथ खड़ी रहती है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि पाकिस्तान से आ रहे ड्रग्स को रोकने में सरकार नाकाम रही है.
फिलहाल पुलिस नव्या मलिक से जुड़े नेटवर्क की तहकीकात कर रही है और कई बड़े चेहरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.