Begin typing your search...

रायपुर ड्रग्स केस में आरोपी नव्या मलिक के अश्लील VIDEO आए सामने, अब पुलिस बॉयफ्रेंड से करेगी पूछताछ

Navya Malik: रायपुर ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक के बॉयफ्रेंड अयान परवेज के फोन से उसके अश्लील वीडियो मिले हैं. आज नव्या को पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं नव्या भी जांच में पुलिस का सहयोग कर रही है और टेस्ट के लिए तैयार हो चुकी है. वह कई बार विदेश भी जा चुकी है.

रायपुर ड्रग्स केस में आरोपी नव्या मलिक के अश्लील VIDEO आए सामने, अब पुलिस बॉयफ्रेंड से करेगी पूछताछ
X
( Image Source:  @ShoneeKapoor )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 4 Sept 2025 9:52 AM IST

Navya Malik: छत्तीसगढ़ के रायपुर ड्रग्स केस तार नव्या मलिक से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नव्य को गिरफ्तार किया था. गुरुवार 4 सितंबर तक वह पुलिस रिमांड पर थीं और आज उसकी कस्टडी खत्म हो रही है. नव्या पर लग्जरी पार्टियों में ड्रग्स सल्पाई करने का आरोप है. इसमें सिंडिकेट के पाकिस्तान कनेक्शन की भी बात सामने आई.

आरोपी नव्या को मुंबई से अरेस्ट किया गया था. वह दिल्ली और मुंबई के साथ रायपुर में भी ड्रग्स तस्करी करती थी. अब नया खुलासा हुआ कि उसका बॉयफ्रेंड अयान परवेज के मोबाइल से नव्य के 3 अश्लील वीडियो मिले हैं. कुछ और भी लड़कियों के वीडियो की भी जानकारी सामने आई है.

नव्य का अश्लील वीडियो

पुलिस ने अयान परवेज के मोबाइल से मिले सभी वीडियो को टेस्टिंग के लिए लैब में भेज दिया है. हालांकि अब रिपोर्ट आएगी, तभी इनका असली सच सामने आएगा. पुलस को शक है कि कहीं वीडियो को दिखा नव्य का ब्लैकमेल तो नहीं किया गया.

पुलिस नव्या का नार्कों टेस्ट भी करा सकती है. वहीं नव्या भी जांच में पुलिस का सहयोग कर रही है और टेस्ट के लिए तैयार हो चुकी है. वह कई बार विदेश भी जा चुकी है, जिनमें तुर्की, दुबई, सिंगापुर और मालदीव जैसे देश शामिल हैं.

सिंडिकेट से नव्या का कनेक्शन

पूछताछ में पता चला कि पांच दिनों के रिमांड के दौरान नव्या ने कई सिंडिकेट खुलासे किए हैं. वह रायपुर के कई ड्रग्स सिंडिकेट के संपर्क में रही, जो कि कारोबारी, राजनीतिक जगत और बड़े ब्यूरोक्रेट्स समेत 50 से ज्यादा लोगों शामिल हैं. इस केस में करीब 60 पैडलर्स को गिरफ्तार किया है जो कि पंजाब और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

बॉयफ्रेंड से पूछताछ

पुलिस आज नव्या को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी. अब उसके बॉयफ्रेंड अयान परवेज से भी पूछताछ की जाएगी. इसमें शामिल किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा. इसलिए अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है. बता दें कि नव्या मलिक एक मुंबई की इंटिरियर डिजाइनर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन ड्रग्स केस में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

Chhattisgarh News
अगला लेख