रायपुर बना नया 'उड़ता पंजाब', लड़के ने ATM कार्ड से फोन पर बनाई ड्रग्स की 6 लाइन, वीडियो वायरल
आज के दौर में युवा पर नशा हावी होता जा रहा है. इस कड़ी में रायपुर भी अब दूसरा उड़ता पंजाब बन चुका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फार्म हाउस पर लड़कों की ड्रग्स पार्टी चल रही है. जहां एक लड़का ATM कार्ड से फोन पर ड्रग्स की लाइन बनाता हुआ नजर आ रहा है.

आज के समय में हमारे देश के कई युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं. यह एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुकी है. नशे की शुरुआत अक्सर शौक या दोस्तों के दबाव में होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह एक खतरनाक आदत बन जाती है. हाल ही में रायपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की 500 रुपये के नोट पर ड्रग्स रखकर उसे चाटती नजर आ रही है.
चेहरे से नशे में चूर लड़की बेखौफ थी, और कैमरा सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा था. इस पहले वीडियो की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि दो और नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें युवा बिना डरे नशा करते हुए दिख रहे हैं.
एटीएम कार्ड से बनाई ड्रग्स की लाइन
एक वीडियो में दो युवक टेबल पर बैठे आपस में बातें कर रहे हैं. टेबल पर शराब की बोतलें, सिगरेट, चखना, गिलास और एक प्लेट रखी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का फोन की स्क्रीन पर एटीएम से ड्रग्स की लाइन बना रहा है. वहीं, दूसरा लड़का उससे बात करता हुआ दिख रहा है.
कार बना 'नशे का कमरा'
दूसरे वीडियो में एक युवक कार के अंदर बैठकर अपने मोबाइल की स्क्रीन पर ड्रग्स की लाइनें तैयार करता है और उन्हें खींचता है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि लोकेशन रायपुर के भाटागांव इलाके की है.
ड्रग्स का नेटवर्क: पाकिस्तान से रायपुर तक
रायपुर पुलिस ने हाल ही में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जांच में खुलासा हुआ कि ड्रग्स पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते होते हुए रायपुर तक पहुंचाया जा रहा था. कुछ आरोपी पकड़े भी गए, और पुलिस ने दावा किया कि तस्करी की इस चेन को तोड़ा गया है. लेकिन अब सवाल उठता है अगर नेटवर्क टूट चुका है, तो फिर नशा शहर की गलियों और कमरों में अब भी कैसे चल रहा है?