बंगले पर बुलाया, 7 साल से कर रहे शोषण... IG पर सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, अफसर ने कहा- मुझे किया ब्लैकमेल

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन दिनों एक मामला सुर्खियों में है जिसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया है. बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी का दावा है कि वर्तमान आइजी ने पिछले सात सालों से उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने संबंध खत्म करने की कोशिश की, तो उसे धमकियों और दबाव के ज़रिए मजबूर किया गया.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Oct 2025 5:20 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग इन दिनों एक तूफानी विवाद में घिर गया है. बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने एक आइजी रैंक के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि पिछले सात सालों से वह इस सबको झेल रही थी.

कभी धमकी, कभी दबाव और कभी डर के साए में. वहीं, आरोपी आइजी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक साजिश और ब्लैकमेलिंग बताया. शिकायत मिलते ही विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

पत्नी की गैरमौजूदी में बुलाते थे बंगले पर

महिला के मुताबिक उत्पीड़न की शुरुआत तब हुई जब आइजी सरगुजा रेंज में काम कर रहे थे. जब अधिकारी का तबादला बिलासपुर हुआ, तो कथित उत्पीड़न का सिलसिला बढ़ गया. महिला ने पत्र में बताया कि अधिकारी पत्नी के गैरमौजूदगी में उसे अपने बंगले पर बुलाते और आपत्तिजनक हरकतें करते थे.

पति की नौकरी छीनने की धमकी 

पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी सुबह पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर रहने का दबाव डालते थे. यहां तक कि उनका तबादला चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में होने के बाद भी उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए निगरानी और परेशान करना जारी रखा. वहीं, महिला के विरोध करने पर धमकी देते थे कि अगर उसने कुछ किया , तो वह उसके पति का नक्सल क्षेत्र में तबादला कर देंगे. वह सब कुछ सहती रही, क्योंकि उसे डर था कि उसके पति की नौकरी खतरे में पड़ सकती थी.

अधिकारी का पलटवार

आरोपों ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी. लेकिन कहानी का दूसरा चेहरा भी सामने आया. आइजी ने डीजीपी अरुणदेव गौतम को लिखे पत्र में खुद पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया. उनका दावा है कि सब-इंस्पेक्टर की पत्नी बीते कई सालों से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है.उनका कहना है कि महिला ने उनके निजी क्षणों के वीडियो बना लिए और उन्हीं वीडियो का डर दिखाकर उन्हें धमकाने लगी. अधिकारी ने आरोप लगाया कि वह कई बार जहर की शीशी लेकर उनके कार्यालय पहुंची और आत्महत्या की धमकी देते हुए उन्हें ‘पत्नी से दूर रहने’ की कसम तक खिलाई. अधिकारी का कहना है कि मैं पिछले दो सालों से गहरी मानसिक अवसाद में हूं. उसने मेरे परिवार से मुझे अलग कर दिया. कई बार वह मेरे दफ्तर में हंगामा करती, स्टाफ को अश्लील तस्वीरें दिखाती और आत्महत्या की धमकी देती रही.

Similar News