छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर हो गया. सुरक्षाबलों ने मौके से माओवादी का शव और भारी मात्रा में हथियार व माओवादी सामग्री बरामद की.आईजीपी ने सभी सक्रिय माओवादियों से हिंसा का मार्ग त्यागने और सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर हो गया. सुरक्षाबलों ने मौके से माओवादी का शव और भारी मात्रा में हथियार व माओवादी सामग्री बरामद की. यह मुठभेड़ 19 दिसंबर 2025 की सुबह 6 बजे से लगातार जारी थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच हुई रुक-रुक कर फायरिंग में माओवादी संगठन की कार्रवाई को कुचलने में सफलता मिली.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

303 रायफल, 1 मैग्जीन, 3 राउंड

9 एमएम पिस्टल, 1 मैग्जीन, 9 राउंड

2 स्कैनर सेट, रेडियो, मेडिकल किट, कार्डेक्स वायर

माओवादी पिट्ठू, पिस्टल पोच, माओवादी पर्चा

बस्तर रेंज में माओवाद का अंत

बस्तर रेंज के आईजीपी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि साल 2025 में सुरक्षाबलों की सशक्त और समन्वित कार्रवाई के चलते बस्तर में माओवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. आईजीपी ने बताया कि माओवादी संगठन की पूरी संरचना बिखर चुकी है और अब हिंसा या दहशत फैलाने के उनके प्रयास का कोई असर नहीं रह गया.

सरकार की अपील

आईजीपी ने सभी सक्रिय माओवादियों से हिंसा का मार्ग त्यागने और सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे कदम से माओवादियों के जीवन में नई शुरुआत संभव है.

Similar News