पति परदेश में करता रहा नौकरी, महिला के पड़ोसी संग बनाए शारीरिक संबंध; अब शादी का झांसा देकर रेप और फिर...

Balrampur Crime News: बलरामपुर में एक महिला ने पड़ोेसी पर शादी का वादा करके बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला पहले से शादीशुदा है और पति के बाहर रहने पर वह आरोपी के करीब आ गई. उसने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.;

( Image Source:  canava )

Balrampur Crime News: देश भर में शादीशुदा कपल अपने पार्टनर को छोड़कर 2-3 बच्चों के माता-पिता होने के बाद भी, किसी और के प्यार में पड़ जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक शादीशुदा महिला ने पड़ोसी पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने प्यार लगाया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बलरामपुर के एक गांव में महिला के साथ उसके पड़ोसी ने पहले दोस्ती की. वह बोलता रहा कि शादी करूंगा और फिर सेक्स करने लगा, लेकिन अब शादी से मना कर रहा है. महिला ने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हैरानी कि बात यह है कि पत्नी के अफेयर की बात पति को नहीं पता थी.

पड़ोसी ने किया रेप?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता का पति तमिलनाडु में काम करता था और कई महीनों बाद घर आता था. महिला घर में अकेला महसूस करती थी और उसकी नजदीकियां पड़ोसी में रहने वाले शख्स से बढ़ने लगी. दोनों घंटों बातें करते और दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला ने कहा, युवक ने महिला को शादी का झांसा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

अबॉर्शन के बाद हुआ खुलासा

महिला और पड़ोसी के अक्सर शारीरिक संबंध बनने लगे, जिससे वह गर्भवती हो गई. जब आरोपी को सच पता चला तो वह पीड़िता को गर्भनिरोधक गोली दे दी. दवा खाने से उसकी सेहत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद, महिला का पति तुरंत तमिलनाडु से घर लौट आया. पीड़िता ने पड़ोसी संग अफेयर की बात उसे बताई, जिसके बाद उसने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने पड़ोसी पर लिया एक्शन

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कि और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के हुई और उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता की अकेलेपन का फायदा उठाया. महिला की हालत अभी ठीक है. हालांकि उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि इस तरह के मामले समाज में बढ़ते जा रहे हैं. कभी लड़कियों तो कभी महिलाओं को प्यार के चक्कर में फंसाकर उनसे रेप किया जाता है. घटना का खुलासा होते ही पीड़िता का परिवार सदमे में है. वहीं उसका पति पत्नी के धोखा देने की बात से काफी दुखी है.

Similar News