महिला सिपाही ने खोली डिप्टी कलेक्टर की पोल, कहा- शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जबरन कराया गर्भपात; FIR से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पर महिला सिपाही से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और गर्भ ठहरने पर दबाव बनाकर गर्भपात करवाया. महिला सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला पूरे ज़िले में सनसनी का कारण बना हुआ है.
Deputy Collector rape allegation: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला सिपाही ने डिप्टी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. डौंडी थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी (FIR) में उसने बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाया है.
शिकायत में महिला ने बताया कि वर्ष 2017 में दोनों की मुलाकात आईटीआई परिसर में हुई थी, जहां दोस्ती प्यार में बदली. दिलीप ने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में शादी से मना कर दिया. इसके बाद महिला का चार बार गर्भ हुआ, जिसमें तीन बार उसने गर्भपात करवाया.
शिकायत में यह भी कहा गया कि दिलीप ने मदद, कोचिंग और पढ़ाई के लिए लाखों रुपए की सहायता ली थी, लेकिन शादी का वादा नहीं निभाया. महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिप्टी कलेक्टर से बयान लेने में जुटी पुलिस
सीएसपी चित्रा वर्मा ने पुष्टि की कि महिला की शिकायत के आधार पर डौंडी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब जांच कर रही है और डिप्टी कलेक्टर से बयान लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
चित्रा वर्मा के मुताबिक, बालोद के अवारी गांव के रहने वाले दिलीप उइके और पीड़ित महिला साथ में डोंडी आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया, जिसके बाद दिलीप ने उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए. जब महिला मार्च 2017 में गर्भवती हुई तो उसने पढ़ाई पूरी कर नौकरी मिलने पर शादी करने और बच्चे के बारे में सोचने की बात कहकर उसे जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया.
महिला का चयन 2017 में पुलिस में हो गया. दिलीप ने भी आगे की पढ़ाई के लिए दुर्ग में एक कॉलेज में एडमिशन लिया. शुरु में वह हॉस्टल में रहा, लेकिन बाद में किराए के मकान में रहने लगा. महिला दिलीप को हर महीने खर्च के लिए 5 हजार रुपये उसके खाते में भेजती रही. इस दौरान जब भी महिला और दिलीप मिलते, दिलीप उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता.
2020 में दिलीप उइके का CGPSC में हुआ चयन
2020 में दिलीप उइके का CGPSC में चयन हो गया, जिसके बाद वह डिप्टी कलेक्टर बन गया. उसकी पोस्टिंग बीजापुर में हुई. जब महिला सिपाही ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने कहा कि अभी नई नौकरी लगी है. कुछ समय बाद शादी करूंगा. इस दौरान युवती फिर से गर्भवती हो गई, लेकिन दिलीप ने गर्भपात करा दिया.
इस साल मई में महिला तीसरी बार गर्भवती हुई. इस बार भी दिलीप ने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद वह महिला का फोन भी नहीं उठाता. 2 जून को उसने स्पष्ट शब्दों में शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि जो करना है, कर लो. अब महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.





