कौन हैं सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने गए डॉ. प्रेम कुमार? लगातार 9 बार रहे विधायक
भाजपा के वरिष्ठ नेता और लगातार 9 बार के विधायक पडॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर तेजस्वी यादव से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक ने उनको शुभकामनाएं दी.;
बिहार विधानसभा में वरिष्ठता और अनुभव के मामले में सबसे आगे रहे भाजपा के नेता डॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी. गया टाउन से लगातार जीतते आ रहे डॉ. प्रेम कुमार को क्षेत्र के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली विधायकों में से एक माना जाता है.
साल 2025 के विधानसभा चुनाव में डॉ. प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट से नौवीं बार जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अखुरी ओंकार नाथ को लगभग 26,423 वोटों से मात दी और अपनी विजय यात्रा को और मजबूत किया.
कौन हैं डॉ. प्रेम कुमार?
कॉलेज के दिनों से राजनीति में रहने वाले डॉ. प्रेम कुमार ने गयाजी के मगध विश्वविद्यालय पीएचडी की है. इसके अलावा उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन इतिहास में की है. उन्होंने एबीवीपी में काम किया था. इसके अलावा डॉ. प्रेम कुमार ने सड़क विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, नगर व आवास विभाग और मत्स्य विभाग के मंत्री के रूप में भी काम किया है.
डॉ. प्रेम कुमार का चुनावी सफर
डॉ. प्रेम कुमार ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 में की, जब उन्होंने उस समय के वामपंथी नेता और वकील शकील अहमद खान को लगभग 5,000 वोटों के अंतर से हराया था. इसके बाद से उन्होंने लगातार हर चुनाव में अपने विरोधियों को परास्त किया. 2005 के विधानसभा चुनाव में जब वर्ष में दो बार चुनाव हुए, डॉ. प्रेम कुमार ने हर बार बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उनका यह रिकॉर्ड उन्हें बिहार की राजनीति में सबसे स्थायी और भरोसेमंद चेहरा बनाता है.
डॉ. प्रेम कुमार की उपलब्धियां
- 1990 में पहली जीत शकील अहमद खान के खिलाफ
- 2005 में दो बार चुनाव जीत कर रिकॉर्ड बनाया
- लगातार 9वीं बार Gaya Town से जीत दर्ज
- बिहार विधानसभा में वरिष्ठ और अनुभवी नेता