कौन हैं बिहार की सबसे अमीर महिला उम्मीदवार? JDU के टिकट पर बेलागंज से लड़ रही हैं चुनाव

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में महिला उम्मीदवारों में सबसे अधिक घोषित संपत्ति की मालकिन जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी हैं. मनोरमा देवी की कुल संपत्ति 75 करोड़ से ज्यादे की बताई जा रही है. बेलागंज सीट से वह चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बेलागंज से जीत का दावा किया है. वह एमएलसी भी रह चुकी हैं.;

( Image Source:  Manorma Devi Facebook )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 27 Oct 2025 4:07 PM IST

Bihar Chuav 2025: बिहार आर्थिक संपन्नता के मामले में सबसे पिछड़ा राज्य है, लेकिन प्रदेश के चुनावी मैदान में प्रमुख पार्टियों से उतरे 80 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं. ऐसे में चौंकाने वाली बात यह है कि बेलागंज से जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी मनोरमा देवी की कुल संपत्ति 75 करोड़ से ज्यादा है, जो उन्हें प्रधानमंत्री की संपत्ति से 21 गुना अधिक अमीर बनाती है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि जेडीयू की हर महिला उम्मीदवार करोड़पति हैं.

मनोरमा देवी महिला प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा अमीर हैं. इस खुलासे के बाद से सभी दंग हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले उनकी संपत्ति ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.


इस बात का खुलासा चुनाव आयोग में दाखिल अपने हलफनामे से हुआ है. हलफनामे के अनुसार यह आंकड़ा दिखाता है कि बिहार की राजनीति में अब सिर्फ वोट बैंक या जातिगत समीकरण नहीं बल्कि जमीन-जायदाद और दौलत का प्रभाव भी बढ़ रहा है.

मनोरमा देवी कौन हैं?

मनोरमा देवी जी Janata Dal (United) (जदयू) की राजनेत्री हैं, और वर्तमान में Belaganj (गया जिले, बिहार) विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. उन्होंने पहले एमएलसी भी रह चुकी हैं. मनोरमा देवी मगध यूनिवर्सिटी से एमए डिग्री होल्डर हैं.


10.15 लाख की ज्वेलरी

मनोरमा देवी की कुल संपत्ति 75 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. हालांकि, माई नेता डॉट कॉम के मुताबिक चुनाव आयोग के सामने दायर हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 72.88 करोड़ बताई है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के आसपास उन्होंने करीब 89.7 करोड़ की संपत्ति बताई थी.

जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा निषाद के पास लगभग 1.05 करोड़ रुपये बैंक का कर्ज है. उनके पास नकद 18.60 लाख रुपये है. बैंक जमा 89.60 लाख रुपये है. बॉन्ड व अन्य 84.50 लाख रुपये हैं. एनएसई सेविंग के रूप में 1.63 करोड़ की संपत्ति है. कंपनियों में निवेश 57 लाख, वाहन फोरच्यूनर 15 लाख रुपये की है. सोना और चांदी के रूप में 10.15 लाख रुपये की उनकी संपत्ति है.

इसके अलावा चल और अचल संपत्ति जैसे बीमा-पॉलिसियां, कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन आदि के रूप में करोड़ों की संपत्ति है.

तीन मुकदमे दर्ज हैं

मनोरमा देवी में उन्होंने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले (Pending Criminal Cases): 3 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में धोखाधड़ी (IPC 420), फॉर्‍जरी (IPC 467/468), जबकि हिंसा-रिलेटेड धाराएँ भी शामिल हैं. किसी भी मामले में वह अभी दोषी साबित नहीं हुई हैं.

कुल मिलाकर मनोरमा देवी बिहार में एक प्रभावशाली महिला राजनेत्री हैं, जिनकी संपत्ति-घोषणा उन्हें राज्य-स्तर पर प्रमुख राजनीतिक चेहरे बनाती है. उनकी संपत्ति और मामूली आपराधिक दावे यह संकेत देते हैं कि वे राजनीति में मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन साथ ही उनका संचालन और सामाजिक-राजनीतिक आधार भी महत्वपूर्ण है.

Similar News