चुनाव आयोग अंपायर नहीं खिलाड़ी! बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर बिहार में सियासी संग्राम, नेताओं के तीखे बयान से गरमाया माहौल

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए और उसे "अंपायर नहीं, खिलाड़ी" करार दिया. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं. नेताओं के तीखे बयानों से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और आने वाले चुनावों पर इसका असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.;

बिहार में चल रही कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. एक ओर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव इसे लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बता रहे हैं, वहीं भाजपा नेता इसे पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति से जोड़ रहे हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी लोकतंत्र पर सीधा हमला है.

भाजपा की ओर से इस यात्रा को ‘फ्लॉप शो’ करार दिया जा रहा है और इसे न्यायपालिका व संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास से जोड़कर विपक्ष पर हमला बोला जा रहा है. दूसरी तरफ, कांग्रेस और राजद के नेताओं का कहना है कि यह यात्रा जनता की आवाज़ है और इसका मकसद संविधान व लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना है.

लालू यादव का एलान- 'लोकतंत्र खत्म नहीं होने देंगे'

राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना में कहा कि हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे. इसे बचाने के लिए हमने पहले भी बलिदान दिए हैं और आगे भी देते रहेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'भाजपा बिहार की धरती से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. हम इसे होने नहीं देंगे. इस यात्रा का उद्देश्य है कि हर बिहारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके. ये लोग सिर्फ अधिकार ही नहीं, बल्कि अस्तित्व भी छीनना चाहते हैं.

भाजपा का पलटवार- 'पंक्चर हो चुकी है वोटर अधिकार यात्रा'

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का टायर पहले ही पंक्चर हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट खुद इस पर निगरानी कर रहा है। जो लोग न्यायपालिका और संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं करते, बिहार की जनता उन्हें अच्छी तरह पहचानती है.

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का बयान- 'झूठ पर आधारित यात्रा'

दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि 'राहुल गांधी जिस नैरेटिव को गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ पर आधारित है। यह यात्रा जनता की नहीं, बल्कि कांग्रेस की खोई जमीन वापस पाने की कवायद है. इसमें आम जनता का कोई हित नहीं है.

कांग्रेस का पलटवार- चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल

सासाराम में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जुलेली ने कहा कि 'चुनाव आयोग का यह कहना कि शिकायत समय पर करनी चाहिए थी, इसका मतलब है कि वे आगे भी यही धोखाधड़ी करते रहेंगे. उनकी तानाशाही अब नहीं चलेगी. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा -चुनाव आयोग ने जिस तरीके से लोगों के नाम हटाए, उसमें जीवित लोगों को भी मृत घोषित कर सूची से बाहर कर दिया गया.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तीखे शब्दों में कहा- वे यह कह रहे हैं कि उन्होंने वोट चोरी की, लेकिन हम समय पर पकड़ क्यों नहीं पाए। क्या आपने कभी ऐसा सुना है?” गिरिराज सिंह का हमला – “ये लोग कंस का रास्ता अपना रहे हैं” बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “ये लोग कंस का रास्ता अपना रहे हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि जैसे कृष्ण ने कंस का विनाश किया, वैसे ही इनका भी विनाश तय है.

मनोज झा बोले – “बिहार से उठी आवाज़ पूरे देश में गूंजेगी”

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह आवाज़ बिहार के वोटरों से उठी है. चुनाव आयोग अब अपांयर नहीं रहा, बल्कि एक खिलाड़ी बन गया है. बिहार से जो शुरू हुआ है, वह आगे दूसरे राज्यों में भी गूंजेगा. पुरनिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 'राहुल गांधी जनता की आवाज़ बन चुके हैं. वे युवाओं की बात करते हैं. यह यात्रा राजनीतिक लाभ-हानि के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा, किसानों के हित, युवाओं को रोजगार और चुनाव आयोग की लूट रोकने के लिए है.

Similar News