"मेरी ज़िंदगी बर्बाद क्यों की?" तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का फूटा दर्द, कहा - ‘पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है’
बिहार के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा, "सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं...चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं.;
Tej Pratap Yadav's ex-wife, Aishwarya Rai: बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज हलचल मच गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव को लेकर जारी पारिवारिक और राजनीतिक विवाद अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. इस पूरे घटनाक्रम पर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. उनके एक बयान ने पूरे यादव परिवार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. ऐश्वर्या ने कहा है कि ये सब फैमिली ड्रामा है.
क्या कहा ऐश्वर्या ने?
ऐश्वर्या राय ने तीखा तंज कसते हुए कहा – ''ये सब और कुछ नहीं, पूरे परिवार का ड्रामा है." उन्होंने यह भी इशारा किया कि तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने की बातें एक सुनियोजित ‘नौटंकी’ का हिस्सा हैं, ताकि जनता की सहानुभूति बटोरी जा सके. ऐश्वर्या ने कहा, "अब इन सबको सामाजिक जागरूकता अचानक कैसे आ गई? ये सब एक ड्रामा है… चुनाव नजदीक हैं, इसलिए ऐसा नाटक रचा गया है. ये सब अभी भी एक साथ हैं, अलग नहीं हुए हैं."
ऐश्वर्या राय का बड़ा आरोप
ऐश्वर्या ने कहा, "मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों मारा गया? जब इन्हें सब पता था, तब शादी क्यों करवाई? अब मुझे मीडिया से पता चलता है कि तलाक हो गया. क्या ये है इनका 'सामाजिक न्याय'? जब मुझे मारा गया तब कहां था इनका इंसाफ?" उन्होंने कहा कि उन्हें अपने तलाक की जानकारी भी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं बताया गया. सब कुछ मीडिया के ज़रिए पता चला. जब मैंने सवाल पूछे, तो सारा दोष मुझ पर डाल दिया गया. अब सच्चाई सामने है कि 12 साल से अफेयर चल रहा था और औरत पर दोष डालना सबसे आसान तरीका है."
"मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी"
भावुक होते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वे अब भी इंसाफ के लिए लड़ाई जारी रखेंगी. "कब मिलेगा मुझे इंसाफ? कब सुनी जाएगी मेरी बात? सिर्फ मुझे दोषी ठहरा कर, खुद पाक-साफ बन जाना आसान है. लेकिन मेरी लड़ाई अब रुकेगी नहीं."
राजनीति या पारिवारिक ड्रामा?
तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकालने और पारिवारिक बहिष्कार के इस फैसले को ऐश्वर्या राय ने पूरी तरह एक "चुनावी नाटक" बताया. उनका दावा है कि लालू परिवार सिर्फ जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए यह सब कर रहा है. उन्होंने कहा, "जब मुझे मारा जा रहा था, तब कहां था इनका सामाजिक न्याय? अब चुनाव आया तो दिखावे की जागरूकता आ गई?"
पारिवारिक ‘महाभारत’ का नया अध्याय
यह बयान सिर्फ एक व्यक्तिगत शिकायत नहीं, बल्कि लालू परिवार के सियासी और नैतिक चरित्र पर गहरा सवाल खड़ा करता है. ऐश्वर्या राय की इस प्रतिक्रिया ने RJD और लालू यादव परिवार के उस चेहरे को सामने ला दिया है जिसे अक्सर राजनीतिक नारों और छवियों के पीछे छुपा दिया जाता है.
क्या आगे और खुलासे होंगे?
ऐश्वर्या राय ने संकेत दिए हैं कि वे और भी बातें सार्वजनिक करेंगी और न्याय के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगी. इस बयान के बाद RJD और लालू परिवार के लिए यह विवाद सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि एक सियासी संकट बन सकता है, खासकर तब, जब बिहार में चुनाव नजदीक हैं.