तेज प्रताप यादव महुआ से चुनावी मैदान में, JJD ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट- देखें किसे कहां से मिला टिकट
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.;
बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बार वह किसी पुरानी पार्टी का टिकट नहीं बल्कि अपने ही बनाए नए राजनीतिक संगठन जनशक्ति जनता दल (JJD) के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे.
सोमवार को JJD ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें तेज प्रताप यादव का नाम महुआ से दर्ज है. वह 16 अक्टूबर को महुआ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और महुआ क्षेत्र में यादव वोट बैंक की राजनीति को नया समीकरण देने की संभावना जताई जा रही है.
तेज प्रताप यादव की चुनाव रणनीति
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी पूरे बिहार में उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रही अटकलों पर कहा कि 'बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह जनता तय करेगी. उन्होंने अपने चुनाव अभियान को लेकर भी जानकारी दी और बताया कि नामांकन दाखिल करने से पहले वह वृंदावन में अपने आध्यात्मिक गुरु से सलाह लेंगे.
महुआ पर खास ध्यान
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र पर विशेष फोकस किया. उन्होंने कहा कि 'हमने यहाँ पहले ही एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर दिया है, अब हमारा उद्देश्य महुआ को एक पूर्ण जिले में बदलना है. यह कदम उनके स्थानीय विकास और क्षेत्रीय राजनीति को लेकर गंभीर इरादों को दर्शाता है. तेज प्रताप यादव के इस निर्णय से महुआ और आसपास के क्षेत्रों में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. जनशक्ति जनता दल ने कुल 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अन्य उम्मीदवार विभिन्न जिलों में चुनावी मैदान में उतरेंगे.