क्या चुनाव की थी चिंता इसलिए लालू यादव ने तेज प्रताप को RJD से निकाला, क्या बची रहेगी विधायकी? जानें सबकुछ

तेज प्रताप यादव को आरजेडी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है. उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया है. यह सब किया है उनके पिता औ्रर बिहार के पूर्व सीएम रहे लालू प्रसाद यादव ने... क्योंकि तेज प्रताप और अनुष्का यादव की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि तेज प्रताप अब विधायक रहेंगे कि नहीं और क्या वे पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं... आइए, इन्हीं सारे सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं..;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 May 2025 11:59 PM IST

Tej Pratap Yadav Political Future Plan, Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 25 मई को उस समय सियासी भूचाल आया, जब पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी निकाल दिया. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव की चिंता को लेकर तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है...

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल के रिश्ते का खुलासा किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. तस्वीरें गलत तरीके से एडिट की गई थीं. उनकी जब एक के बाद एक तस्वीरें वायरल होने लगीं तो लालू यादव ने उन्हें पार्टी औऱ परिवार से निकालने का बड़ा कदम उठाया है.

तेज प्रताप यादव क्या RJD से निकाले जाने के बाद भी रहेंगे विधायक?

तेज प्रताप यादव को भले ही RJD से निकाल दिया गया हो, लेकिन उनकी विधायकी पर कोई संकट नहीं है. वे विधायक बने रहेंगे. किसी विधायक की विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए पार्टी को स्पीकर के पास आवेदन करना होता है, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष इस पर फैसला करते हैं.

क्या तेज प्रताप विधानसभा चुनाव लड़ पाएंगे?

शायद नहीं... आरजेडी से 6 साल तक के लिए उन्हें निकाल दिया गया है. ऐसे में वे पार्टी के सिंबल पर कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. अगर पार्टी उनका निलंबन रद्द कर देती है तो वे चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा, वे निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इसकी गुंजाइश बेहद कम है.

तेज प्रताप यादव किस सीट से विधायक हैं?

तेज प्रताप यादव सबसे पहले महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. इस समय वे हसनपुर से विधायक हैं. 

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से क्यों निकाला?

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकालने की जानकारी X पर किए गए एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. इसलिए उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

लालू ने कहा कि ंअपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है.  उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.

Similar News