तेजस्वी यादव को 4 बार ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया... राबड़ी देवी ने किस पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप?
राजद नेता राबड़ी देवी ने बिहार में चल रहे SIR (स्टेट इंडिकेटर रिपोर्ट) सर्वे का जोरदार विरोध करते हुए इसे जनता के अधिकारों का मुद्दा बताया. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य से बाहर गए 4 करोड़ लोगों को इस रिपोर्ट में कैसे शामिल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव की जान को खतरा है और उन्हें ट्रक से मारने के चार प्रयास किए जा चुके हैं. राबड़ी ने बीजेपी और जेडीयू पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.;
Rabri Devi Attacks BJP JDU: बिहार में राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे SIR (State Indicator Report) सर्वे को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने SIR को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे 'बिहार की जनता के अधिकारों पर चोट' बताते हुए इसे अविलंब रोकने की मांग की है.
राबड़ी देवी ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "SIR केवल आंकड़ों का खेल नहीं है, यह बिहार के लोगों के भविष्य का सवाल है. हम पिछले 5 दिनों से विधानसभा के भीतर और बाहर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है. राज्य से बाहर गए 4 करोड़ लोगों की इसमें कोई गिनती नहीं हो रही. क्या वे बिहार के नागरिक नहीं हैं?"
'सरकार केवल आंकड़ों की राजनीति कर रही है'
राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार केवल आंकड़ों की राजनीति कर रही है, जबकि ज़मीनी हकीकत को दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के जरिए गरीबों, पिछड़ों और प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. RJD मांग करती है कि सरकार इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए और सभी वर्गों को समान रूप से शामिल करें.
"तेजस्वी यादव की जान को है खतरा"
राबड़ी देवी ने अपने बयान में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. उन्होंने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा, "तेजस्वी को ट्रक से कुचलने की चार बार कोशिश की गई. ये कोई सामान्य घटनाएं नहीं हैं. हमें जानकारी है कि इसके पीछे कौन है."
"हम डरने वाले नहीं हैं"
राबड़ी देवी ने सीधे तौर पर बीजेपी और जेडीयू पर तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हम डरने वाले नहीं हैं. अगर तेजस्वी को कुछ हुआ, तो इसके लिए नीतीश कुमार और बीजेपी जिम्मेदार होंगे."
राजनीतिक माहौल गरमाया
राबड़ी देवी के इन बयानों के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. विपक्षी दल जहां सरकार पर हमलावर हैं, वहीं जेडीयू और बीजेपी ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस बीच, RJD कार्यकर्ता भी राज्यभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं.
SIR को लेकर उठे सवाल और तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर राबड़ी देवी के आरोपों ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. अब देखना यह होगा कि सरकार इन मुद्दों पर क्या जवाब देती है और क्या तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं.