आरा में जनसभा के दौरान कैसे घायल हुए प्रशांत किशोर? पटना में चल रहा इलाज

बिहार के आरा में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ के दौरान भीड़ में चलते समय प्रशांत किशोर एक वाहन की टक्कर से घायल हो गए. उनकी पसली में हल्की चोट आई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया है. इस बीच, जन सुराज पार्टी ने ऐलान किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 July 2025 11:55 PM IST

Prashant Kishor injury update: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को गुरुवार को आरा में 'बिहार बदलाव सभा' के दौरान एक हल्की चोट लग गई. यह चोट उस समय लगी जब वह भीड़ के बीच चल रहे थे और एक वाहन से टकरा गए.

पार्टी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “भीड़ में चलते समय वह एक वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी पसली में हल्की चोट आई है. हालांकि स्थिति गंभीर नहीं है. वह इलाज के लिए पटना रवाना हो गए हैं.” उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज पार्टी

इसी बीच, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही राज्य में जदयू-भाजपा गठबंधन और महागठबंधन के साथ एक त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है.

 पहले चरण में 40 आरक्षित सीटों पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा

यह फैसला पटना में हुई पार्टी की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान लिया गया. तय किया गया कि उम्मीदवारों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से की जाएगी- कुल 4 से 5 चरणों में. पहले चरण में 40 आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. यह चुनाव बिहार विधानसभा में जन सुराज की पहली सीधी राजनीतिक भागीदारी होगी.

Similar News